इंटरनेट की इस दौर में हर कोई जानना चाहता है कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है। इसके लिए आपने कई बार गूगल पे सर्च भी किया होगा कि यूट्यूब पैसे कब देता है या फिर यूट्यूब कितने व्यूज पर पैसे देता है या फिर 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
लेकिन बहुत सारे वीडियो देखने और आर्टिकल पढ़ने के बाद भी शायद आपको सही जानकारी नहीं मिली होगी। क्योंकि 1 lakh views par kitne paise milte hain और 100000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं इसके बारे में अभी तक ज्यादा लोगो ने ज्यादा नहीं बताया है।
तो चलिए आज हम आपको बताते है की यदि आप एक यूट्यूब चैनल बना लेते है तो आपको एक लाख व्यू प्राप्त करने पर कितने पैसे मिलेंगे। लेकिन इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी point को ध्यान से पढ़ना होगा। तो आइए आगे बढ़ते है।
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है
दोस्तो एक लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है या 1 lakh views pe kitna paisa milta hai इसका जवाब एक लाइन में देना संभव ही नहीं है क्योंकि ये जवाब सभी यूट्यूब चैनल के लिए अलग अलग है। यूट्यूब से होने वाली कमाई व्यूज पर निर्भर तो करती है। लेकिन पूरी तरह से नहीं।
मेरे कहने का मतलब है आप यूट्यूब से कितने पैसे कमाएंगे ये कुछ बातो पर निर्भर करता है। इसलिए आपको पहले इसे समझना होगा। उसके बाद आप अच्छी तरह समझ जायेंगे कि यूट्यूब आपको एक लाख व्यूज के कितने पैसे देगा।
कई बार 1 लाख व्यूज पर यूट्यूब से केवल 100 रुपए की कमाई होती है तो कई बार 10,000 रुपए की कमाई या इससे ज्यादा भी हो सकती है। अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिए इसे विस्तार में समझते है।
इससे पहले यह देखिए कि अन्य यूट्यूब पर लगभग कितने भी उस पर कितने पैसे कमाते हैं।
- एक हज़ार (1,000) व्यूज में 42 रूपए.
- दो हज़ार (2,000) व्यूज में 85 रूपए.
- दस हज़ार (10,000) व्यूज में 390 रूपए.
- एक लाख (1,00000) व्यूज में 4,382 रूपए.
- दस लाख (10,00000) व्यूज में 42.350 रूपए.
- एक करोड़ (1,000,0000) व्यूज में 4.21 लाख रूपए.
- दस करोड़ (10,000,0000) व्यूज में 42.33 लाख रूपए.
- सौ करोड़ (100,000,0000) व्यूज में 4.23 करोड़ रूपए.
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है
यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ नियम है जिसके अनुसार ही एक यूट्यूबर पैसे कमाता है। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनानी पड़ती है लेकिन आपका काम केवल वीडियो बनाने से ही पूरा नहीं हो जाता।
आपको वीडियो के वायरल होने का इंतजार करना होगा। अच्छे से अच्छा कंटेंट लोगो के लिए अपलोड करना होगा। इसके अलावा सबसे बड़ी बात आपको अपने चैनल का मुद्रीकरण अर्थात इसे मोनेटाइज करवाना होगा।
जिसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा। जैसे ही आप ये पूरा कर लेंगे आपको google adsense नामक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना के अपना चैनल इससे जोड़ना होगा और मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करना होगा।
इसके बाद अगर आपके चैनल ने अगर किसी तरह के नियमो का उलंघन नही किया तो आपके चैनल का मोनेटाइजेशं हो जायेगा अर्थात ये पैसे कमाने योग्य हो जायेगा। अब यहाँ से शुरू होता है पैसे कमाने का सफर।
Youtube से कितने पैसे मिलते है
यूट्यूब से कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं यह पूरी तरह से तीन चीजों पर निर्भर करता है। अगर आपने इन तीन बातों को सही से समझ लिया तो आपके दिमाग में यह सवाल बार-बार नहीं आएगा कि एक लाख भी उस पर कितने पैसे मिलते हैं।
यूट्यूब से जो भी पैसे मिलते हैं वह इन तीन बातों पर निर्भर करते हैं कि आप किस विषय पर वीडियो बना रहे हैं किस देश के लिए वीडियो बना रहे हैं और आपको विज्ञापन पर आने वाले एक क्लिक के लिए कितने पैसे मिल रहे हैं।
तीन जरूरी फैक्टर
Niche – इसका मतलब होता है आपके चैनल का विषय। आपने यूट्यूब पर देखा होगा आप कोई कुकिंग की वीडियो बनाता है तो कोई टेक्नोलॉजी की तो फिर कोई कॉमेडी वीडियो अपलोड करता है। क्या आप ये सोचते हैं कि इन सब की कमाई एक जैसी होती होगी।
जी नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कुछ विषय ऐसे होते हैं जिनमें महंगे विज्ञापन चलते हैं ऐसे वीडियो क्रिएटर्स को प्रत्येक विज्ञापन पर आने वाले क्लिक के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं।
जैसे हेल्थ, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस इत्यादि। वहीं दूसरी तरफ शायरी जैसी वीडियो पर बहुत ही सस्ते ऐड चलते हैं और ऐसे क्रिएटर को बहुत कम कमाई होती है।
Country – आप किस देश के लिए वीडियो बना रहे हैं यह भी आपकी कमाई को पूरी तरह से प्रभावित करता है। यदि कोई व्यक्ति भारत में रहकर अमेरिका जैसे देशों के लिए वीडियो बनाता है तो उसकी कमाई बहुत ही ज्यादा होती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसी वीडियोस पर जो विज्ञापन चलते हैं उनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है और इंडियन रूपी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत बहुत ही ज्यादा है।
CPC – इसका मतलब होता है कॉस्ट पर क्लिक मतलब विज्ञापन पर जो एक क्लिक आया है उसके लिए आपको कितने पैसे मिले। विषय और देश के हिसाब से सीपीसी कम या ज्यादा मिलती है।
यदि भारत की बात करें तो यहां एक विज्ञापन पर आने वाले क्लिक के लिए 0.01 से 0.50 इतनी सीपीसी मिल जाती है। वहीं अगर यूनाइटेड स्टेट की बात करें तो यहां एक क्लिक के लिए आप $1 से $2 भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर इससे ज्यादा भी।
यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना पड़ता है। जैसे ही आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद हर रोज आपके अकाउंट में कुछ पैसे बनने लगते हैं।
जब गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 पूरे हो जाते हैं तब आपको यूट्यूब द्वारा आपकी पहली कमाई भेजी जाती है। यह तो भाई आपके बैंक अकाउंट में आती है इसके लिए आपको अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होता है।
यह पैसे हर महीने की 22 से 30 तारीख तक आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है। जब पहली बार आप $100 प्राप्त कर लेते हैं इसके बाद हर महीने जितने भी पैसे चाहे वह $100 से कम ही क्यों ना हो आपके अकाउंट में बनते हैं आपकी सैलरी के रूप में आपके बैंक में भेज दिए जाते हैं।
निष्कर्ष : एक लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
आज हमने आपको बताने की कोशिश की 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं। इसका जवाब कितना सरल नहीं है कि आप एक या दो लाइन में समझ सके लेकिन फिर भी इसे हमने कम से कम शब्दों में आप को समझाने की कोशिश की है।
उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख से जुड़ी कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं।
दोस्तों यदि आप यूट्यूब इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। क्योंकि यहां पर हम हर रोज आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी नई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं।