अगर आप एक instagram influencer बनना चाहते है और इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है। तो एक सवाल आपको जरूर परेशान करता होगा कि आखिर इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है।
- यह पढ़ें –
- My first payment – ब्लॉगिंग से मेरी पहली कमाई
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
- 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाएं
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक पेज बनाते है उस पर काम करते है ताकि आपके फॉलोअर्स बढ़ सके और आप पैसे कमा सके लेकिन आपको इसके बारे में शायद नही पता होता कि इंस्टाग्राम पर कितने फॉलो होने पर पैसे मिलते हैं।
आज आपको इंस्टाग्राम से जुड़े बहुत सारे सवालों का जवाब इस लेख में मिलने वाला है। जैसे इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते है। इंस्टाग्राम पैसे कब देता है। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए और instagram kitne paise deta hai इत्यादि। इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है ?
इंस्टाग्राम कभी भी आपको फॉलोअर्स के पैसे नही देता है। लेकिन इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स पूरे होने के बाद आपको स्टोरी में लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। इसके बाद एफिलिएट लिंक sponsor लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम कभी भी आपको फॉलोअर्स के पैसे नही देता है। लेकिन इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स पूरे होने के आपको अपनी स्टोरी में कई तरह के लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। इसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप द्वारा पैसे कमा सकते है। शायद अब आप यह समझ गए होंगे कि instagram kitne followers par paise deta hai.
इंस्टाग्राम कभी भी फॉलोअर्स के पैसे नही देता है। जो लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाते वो लोगो को सर्विस प्रोवाइड करते है और उनसे पैसे लेते है। लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम ने reels को monetize करने का ऑप्शन लॉन्च किया है तो अब आप reels बनाकर पैसे कमा सकते है। ये पैसे भी रील्स के बीच चलने वाले ads की वजह से मिलते है फॉलोअर्स वजह से नही।
Instagram par paise kab milte hai और kitne followers par paise milte hain ये आपको समझ आ गया लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए लोग क्या करते है इसके बारे में हम आपको बताएंगे ताकि आप भी उन तरीको को अपनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके। तो चलिए इसके बारे में जानते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं 2023
अगर आप इन तरीको को अपनाते है तो घर बैठे इंस्टाग्राम से लाखो रुपए कमा सकते है। आप यूट्यूब पर ऐसे बहुत से लोगो का इंटरव्यू देख सकते है जो घर बैठे केवल फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम से लाखो रुपए कमा रहे है।
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एक पेज बनाना होगा और उस पर हर रोज 2 से 3 images या videos या reels करनी होगी । तभी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे । आप जो कुछ भी इंस्टाग्राम पर upload करे वो आपका खुद बनाया हुआ content होना चाहिए क्योंकि कॉपी करके आप कभी सफल नहीं हो सकते।
जब इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे तो पैसे कमाने के कई रास्ते आपके लिए बन जायेंगे सबसे पहले आपको अपने फॉलोअर्स को 1 से 10 हजार तक बढ़ाना है। इसके बाद आप कई तरीको से पैसे कमा सकते जिसके बारे में अब हम आपको विस्तार में बताएंगे। इसी के साथ जानेंगे, Instagram paise kab deta hai.
- Sponsorship
- Page Promotion
- Photo Selling
- Page Selling
- Affiliate marketing
Sponsorship से पैसे कमाएं।
अगर आप सोच रहे है कि instagram par kitne paise milte hain तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे इसी तरीके से कमाए जाते है और ये पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको किसी और का प्रोडक्ट sponsor करना होता है। मतलब लोगो को उसके गुण के बारे में बता कर उसे खरीदने के लिए प्रेरित करना होता है।
जिस कंपनी के product को आप sponsor करते है वो आपके फॉलोअर्स की गिनती या आपके पोस्ट पर आने वाले लोगो को गिनती के आधार पर आपको हजारों या लाखो रुपए तक भी देती है।
Page Promote करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए
ये काम आप कम फॉलोअर्स में भी कर सकते है। अगर आपके पास कम से कम 5 हजार फॉलोअर्स है तो आप दूसरो का पेज प्रमोट करके उनसे पैसे ले सकते है। वो आपको कितने पैसे देने ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितने फॉलोअर्स है।
दोस्तो इंस्टाग्राम पर आए दिन लोग नया पेज बनाते है और उन्हे अपना पेज promot करवाना होता है इसलिए अगर आप अपने bio में लिख देते है की आप पेज प्रमोशन करते है तो ऐसे लोग खुद आपको काम देंगे।
Photo Selling करके कमाएं
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप फोटो सेल करके भी पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको द्वारा ली गई फोटो में वह बात होनी चाहिए जो लोगो को आकर्षित कर सके। तभी आपकी फोटो कोई खरीदना पसंद करेगा।
इसके लिए आपको अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम पेज पर upload करना होगा और अपने bio में लिखना होगा की आप फोटो सेल करते है। तभी लोगो को इसके बारें में पता लगेगा।
यह भी पढ़े
Affiliate marketing से कमाए
अगर आप केवल एक product का लिंक शेयर करके पैसे कमाना चाहते है तो आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart और इसके जैसे अन्य किसी भी एक कंपनी का affiliate program ज्वाइन करना होगा।
इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने पोस्ट के साथ शेयर कर सकते है। जब भी कोई वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद 24 घंटे में खरीदे हुए हर प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको 10,000 फॉलोअर्स पूरे करने होंगे तभी आपको लिंक शेयर का ऑप्शन मिलेगा।
इंस्टाग्राम से कैसे पैसे देता है – Instagram kitne followers par paise deta hai । इंसाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है ।
तो आपने देखा कि इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है। और इंस्टाग्राम में कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है(instagram me kitne followers par paise milte hain)। उम्मीद है आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।
लेकिन instagram par kitne followers hone par kitne paise milte hain से जुड़े और भी बहुत से सवाल है जो लोगो को परेशान करते है जिसके जवाब आपको इसी लेख में नीचे मिलने वाले है।
FAQ / इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है । इंस्टाग्राम पैसे कब देता है।
1. इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है।
Ans. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के पैसे नही देता है। लेकिन इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स आपके होते है आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।
2. इंस्टाग्राम पर कब पैसे मिलते है।
Ans. जब किसी को इस लेख में बताए गई कोई भी सर्विस देते है तो आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है। लेकिन ये पैसे इंस्टाग्राम खुद नहीं देता बल्कि वो लोग देते है जिनके लिए आपके काम किया।
3. इंस्टाग्राम पर 5k फॉलोअर्स से पैसे कैसे कमाए
Ans. इस लेख में बताए गए सभी तरीको को अपनाकर आप इंस्टाग्राम से सिर्फ 5k फॉलोअर्स पर पैसे कमा सकते है।
4. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डाले ।
Ans. आप किसी भी वक्त पोस्ट डाल सकते है। लेकिन अगर आप शाम से लेकर रात के समय पोस्ट करते है तो इस समय ज्यादा लोग इसे जल्दी से जल्दी देखते है।
5. क्या मुझे इंस्टाग्राम पर रोज पोस्ट करनी चाहिए।
Ans. जी बिल्कुल ! आपको रोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी चाहिए तभी आपके द्वारा किया पोस्ट वायरल हो पाएगा ।
6. इंस्टाग्राम एक दिन में कितनी कमाई करता है ?
Ans. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम एक दिन में लगभग 5 करोड़ अमेरिकन डॉलर तक कमाना है।
7. मुझे पैसे कमाने के लिए कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चाहिए ?
Ans. अगर आप कम से कम 10,000 फॉलोअर्स पूरे कर लेते है। तो आप इस लेख में बताए गए तरीको से पैसे कमाना चाहते है ।
8. इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते है ?
Ans. इंस्टाग्राम कभी भी आपको फॉलोअर्स के लिए पैसे नहीं देता है चाहे 1000 हो या 1 मिलियन। लेकिन ज्यादा फॉलोअर्स से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके बारे में मैने लेख में बताया है।
9. भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है।
Ans. इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स होने पर इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जोकि पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
10. 1 मिलियन फुलोर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है।
Ans. इंस्टाग्राम पर जिन लोगो के 1 मिलियन फॉलोअर्स होते है वो हर महीने एक लाख से दस लाख रुपए तक कमा लेते है । ज्यादा पैसे लोग स्पॉन्सरशिप लेकर कमाते है।
यह भी पढ़ें
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं
- पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं
- विंजो गेम से पैसे कमाएं
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको बताया कि instagram par kitne followers par paise milte hain – इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं? उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?
भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है ये जानने के बाद आपको यह तो समझ आ गया होगा की instagram par paise kaise Kamaye इसके लिए आपको कम से कम 10k फॉलोअर्स पूरे करने चाहिए।
1k followers hone pr paisa kaise kmaya ja skta h insta gram se