दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया ( बिहार में कोन सा बिजनेस शुरू करे ) के बारे में बताएंगे जिसे आप बिहार में शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बिहार में ज्यादातर लोग या तो सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस।
यह पढ़ें – मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करें
और इसमें कोई शक नही है कि खुद के बिजनेस से अच्छा कोई और काम हो ही नही सकता है। क्योंकि इसमें आपको किसी के अंडर रह कर काम नही करना पड़ता है। आप स्वयं ही खुद के मालिक होते हैं। 9 से 5 की जॉब और बॉस की किट पिट से आप बच जाते है।
यह पढ़े – केक बनाने का बिजनेस कैसे करें
तो चलिए बिना देरी के ऐसे (business ideas in Hindi) आइडिया के बारे में जानते है जो आप बिहार में शुरू कर सकते हैं। बिना कोई जानकारी मिस किए हुए पूरी जानकारी जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
लिट्टी चोखा का बिजनेस
हर क्षेत्र का कोई न कोई मशहूर व्यंजन जरूर होता है बिलकुल उसी तरह बिहार का सुप्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा है। अगर आप बिहार में फूड बिजनेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले लिट्टी और चोखा का बिजनेस करने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए । जिसके बारे में हमने आगे बताया है।
लोकेशन : फूड बिजनेस के लिए हमेशा ऐसा लोकेशन ढूंढना चाहिए जहा पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हो। जैसे रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड, बड़े बाजार, स्कूल और कॉलेज के आस पास आप अपनी दुकान लगा सकते है।
लागत : यह बिजनेस करने के लिए आपको एक ठेले या फिर दुकान की जरूर होगी इसके अलावा लिट्टी चोखा बनाने की सामग्री और बर्तन लेना होगा। इन सब को मिलाकर आप शुरुआत में 15 से 20 हजार की लागत में यह बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आप कोई रेस्टोरेंट खोलना चाहते है और बड़ा बिजनेस करना चाहते है तो लागत भी इस हिसाब से बढ़ जाएगी।
मुनाफा : अगर आप छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस की शुरुआत करते है तो आप शुरुआत में 1000 – 2000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है यह मुनाफा केवल आपकी बिक्री पर निर्भर करता है।
बिहार में चाय का बिजनेस
दोस्तो राज्य चाहे कोई भी हो शायद ही कोई ऐसा होगा जो चाय पीने का शौकीन नही होगा। चाय पीने के साथ साथ आप चाय बेच कर लाखो रुपए कमा सकते है। बिहार के पटना शहर में ग्रेजुएट चायवाली केवल चाय बेच कर लाखो का मुनाफा कमा रही है। अगर आप कम लागत लगाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए चाय का बिजनेस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
लोकेशन : दोस्तो खाने पीने से जुड़ा कोई भी बिजनेस आपको हमेशा भीड़ भाड़ वाले इलाके में ही करना चाहिए। क्योंकि तभी आपको ज्यादा कस्टमर मिलते है। और आपका बिजनेस बढ़ता है। अगर आप केवल एक t stall लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नही होगी।
लागत : चाय का बिजनेस अगर आप टी स्टाल से शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा पैसे नही लगाने होंगे क्योंकि इसके लिए आपको केवल बर्तन, गैस, चाय का समान , और स्टॉल की जरूरत होगी इसीलिए आप 15 से 25,000 की लागत में बिजनेस शुरू कर सकते है।
मुनाफा : 20 से 25,000 लागत में अगर आप बिजनेस शुरू करके प्रतिदिन चाय बेच कर आप 2000 से 2500 तक कमा सकते है। यह कमाई पूरी तरह से इस पर निर्भर करती है आप कितने लोगो को चाय बेच पाते है। इसलिए मुनाफा ज्यादा या कम हो सकता है।
बिहार में कंप्यूटर लर्निंग इंस्टीट्यूट
दोस्तो बिहार में आज भी ऐसे बहुत से छोटे गांव और शहर है जहा लोग कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करना तो चाहते है लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिलता है। क्योंकि कंप्यूटर सेंटर इतनी दूर होते है कि हर व्यक्ति के लिए वहा जाना संभव नहीं है।
ऐसे में अगर आप इस तरह के इलाकों के आस पास कंप्यूटर सेंटर खोलते है तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी हमने आगे बताया है।
लाइसेंस: कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपको इसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा होगा इसके लिए MSME की साइट पर जा सकते है। इसी के साथ आपको सेंटर को मान्यता प्राप्त सेंटर बनाने के लिए नगर निगम के व्यवसायिक विभाग से बात करके लाइसेंस भी बनवाना होगा।
लागत: कंप्यूटर सेंटर कम पैसे में नही खोला जा सकता क्योंकि इसके लिए आपको लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर ऐसी कई मशीन की जरूरत होगी। पर्याप्त जगह और स्टाफ की भी जरूरत होगी इसलिए यह बिजनेस शुरू करने में आपको कम से कम 10 से 12 लाख की लागत लगानी पड़ेगी।
मुनाफा: कंप्यूटर सेंटर से होने वाला मुनाफा उतना ही होगा जितने स्टूडेंट आपके पास आयेंगे। अगर शुरुआत की बात की जाए तो , आप हर महीने 30,000 से 40,000 तक कमा सकते है।
CSC सेंटर।
ग्रामीण इलाको में आप कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर हर रोज अच्छी कमाई कर सकते है। सीएससी सेंटर में आप लोगो को अलग अलग तरह की सुविधाएं दे सकते है जैसे किसी भी प्रकार का सरकारी कार्ड, बैंक, शिक्षा, पेमेंट संबंधी सुविधा। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है।
लाइसेंस : सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपके पास TEC सर्टिफिकेट होना चाहिए। जो आप ऑनलाइन एग्जाम देकर आसानी से डाउनलोड के सकते है। इसके बाद आपको csc.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आधार कार्ड (फोन, ईमेल से लिंक) और पर्सनल बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
लागत : सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, कैमरा, wifi, पेनड्राइव यह सब कुछ होना चाहिए। कॉमन सर्विसर सेंटर खोलने के लिए दस्तावेज बनवाने में कोई खर्च नही आता लेकिन सारा सामान लेने में 1 से 1.50 लाख तक का खर्च आ जाता है।
मुनाफा : कॉमन सर्विस सेंटर में अनेक प्रकार की सुविधाएं लोगो को दी जाती है। इसलिए इस बिजनेस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। एक कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाला व्यक्ति प्रतिदिन 500 से लेकर 2500 तक कमाई कर सकता है।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
अगर महिलाए बिहार में बिजनेस करना चाहती है तो वह ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती है। इसके लिए उनके पास स्किल होनी चाहिए और उन्होंने ब्यूटी कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए ताकि अन्य महिलाए को उनके काम से कोई शिकायत न हो।
अगर आपके पास शुरू में सलून खोलने के लिए ज्यादा बजट नही है तब भी आप लोगो के घर जाकर उन्हें ये सुविधा दे सकती है इससे आपके कस्टमर बढ़ेंगे और बाद में आप सलून भी खोल सकते है।
लागत : ब्यूटी सैलून खोलने के लिए आपको कम से कम 200 स्क्वेयर फुट की दुकान की जरूरत होगी। इसी के साथ सभी जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी। आपको कुछ फर्नीचर भी लेना होगा। छोटे स्तर पर शुरुआत में आपके पास कम से कम 50,000 रुपए होने चाहिए।
मुनाफा : इस बिजनस आप हजारों और लाखो रुपए भी कमा सकते है। मुनाफा इस पर निर्भर करता है कि आप कोन कोन सी सर्विस लोगो को दे सकते है। लेकिन फिर भी बिहार में यह बिजनेस करके आप शुरुआत का 25 से 30 हजार महीना कमा सकते है। जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा आपके कस्टमर बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।
आटा चक्की का बिजनेस
कोई भी व्यक्ति हमेशा ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोचता है जिसकी डिमांड कभी कम न हो । हम सब जानते है आटा एक ऐसे चीज है जिसकी जरूरत सभी को हर रोज होती है। इससे रोटी के साथ अन्य बहुत से प्रोडक्ट जैसे ब्रेड, नूडल्स, दलिया इत्यादि बनते है। इसलिए आपको आटा चक्की लगाने का बिजनेस करना चाहिए।
लागत: इसकी लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कोन सी मशीन खरीद के बिजनेस शुरू करते है। छोटे स्तर के बिजनेस में आप 50 हजार लगाकर शुरू कर सकते है। लेकिन फूली ऑटोमैटिक मशीन के लिए आपको 10 से 12 लाख की लागत लगेगी।
जगह : अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो आपको कम से कम 300 से 500 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगी लेकिन बड़े स्तर पर बिजनेस करने के लिए 2000 स्क्वेयर फीट की जरूरत होगी।
मुनाफा : आटा चक्की के बिजनेस में अगर आप 2 से तीन रुपए भी प्रतिकिलो पर मुनाफा कमाते है तो रोज का एक से दो हजार रुपए मुनाफा आप कमा सकते है। आटा चक्की के बिजनेस में मासिक मुनाफा 60,000 या इससे ज्यादा भी हो सकता है।
निष्कर्ष | बिहार में कोन सा बिजनेस शुरू करें
आज आपने इस लेख में ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जाना जिसे बिहार में शुरू करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। लेख जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए आप कमेंट जरुर करें