दोस्तों अगर आपने अभी अभी एक नया यूट्यूब चैनल खोला है तो आज का लेख आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि यूट्यूब चैनल बनाने के बाद सबसे पहले यूट्यूब चैनल वेरिफाई कैसे करें? (Youtube channel verify kaise kare).
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरिफाई कर लेते है तो इसके कई सारे फायदे आपको मिलेंगे। लेकिन आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसके कई सारे नुकसान होते है। जिसके बारे में आज आप इस लेख में विस्तार में जानेंगे।
यूट्यूब चैनल को वेरिफाई करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। जिसके बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो में थंबनेल लगा सकते हैं, 15 मिनट से ज्यादा समय की वीडियो अपलोड कर सकते हैं, इसके अलावा भी बहुत कुछ जानेंगे तो चलिए लेख को आगे बढ़ाए।
Youtube channel verify kaise kare
अगर आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है तो बस आपको कुछ ही step follow करने होंगे जिसके बाद आप अपना चैनल वेरिफाई कर सकते हैं। सबसे पहले आपके पास एक फोन नंबर होना जरूरी है। तो चलिए जानते चैनल वेरिफाई करने का तरीका…
Step:1 जिस gmail account से अपने चैनल बनाया है उस अकाउंट से किसी भी ब्राउजर में log in कर लें।
Step:2 आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके बिना किसी मेहनत के सीधा उसी पेज पर पहुंच जायेंगे जहा से आपको चैनल वेरिफाई करना है।
यूट्यूब चैनल वेरिफाई लिंक
Step:3 अब जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमे अपनी country का नाम डालें, phone number लिखें और Get code बटन पर click कर दें।
Step: 4 अब जो फोन नंबर अपने डाला है उसपे 6 अंको का एक कोड आयेगा उसे डालकर submit कर दे
बस इसके बाद ही आपके पास फोन नंबर वेरिफाई होने का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब है की अब आपका youtube channel verify हो चुका है।
Youtube channel verify करने के fayde
दोस्तों यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने के बहुत सारे फायदे आपको मिलते है। अगर आप अपना Youtube channel verification की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो आप 5 ऐसे खास फीचर है जिनका लाभ नहीं उठा पाएंगे। तो चलिए जानते है यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने के फायदे क्या है।
1.Youtube Video में custom Thumbnail
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने में थंबनेल का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आप अपना यूट्यूब चैनल वेरिफाई कर लेते हैं तो आप अपनी मर्जी से कोई भी थंबनेल अपनी यूट्यूब वीडियो में लगा सकते हैं।
2. वीडियो के Description में external link
आपने बहुत सारे वीडियो में देखा होगा की वे अपने डिस्क्रिप्शन में अन्य वीडियो, ऐप या कई तरह के लिंक डालते है। इसके लिए भी आपको पहले अपना यूट्यूब चैनल वेरिफाई करना होगा।
3. Content id claim अपील कर सकते हैं।
अगर आपका यूट्यूब चैनल वेरिफाई है तो आप content id claim के लिए अपील कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपको वीडियो को अपने चैनल पर इस्तेमाल करेगा तो आप उसे copyright claim भेज सकते हैं।
4. अपने यूट्यूब चैनल पर 15 मिनट से अधिक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर long video बनाते हैं और 15 मिनट से अधिक की वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद ये वाला फीचर आपको देखने को मिलेगा।
5. Youtube चैनल पर live streaming
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आना चाहते हैं तो आपको उसके लिए भी पहले अपना चैनल वेरिफाई करना होगा। ये फीचर बहुत की लाभदायक होता है। इसकी मदद से भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल वेरिफाई न करने के नुकसान
1.यूट्यूब चैनल वेरिफाई न करने से आपको बहुत सारे नुकसान होने वाले है। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की आप जल्दी अपना यूट्यूब चैनल ग्रो नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपकी वीडियो में थंबनेल ही नही होगा तो कोई जल्दी क्लिक नही करेगा।
2. अगर अपने gaming या education का चैनल बनाया है तो आपको live आकर अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट होना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको चैनल की growth कम देखने को मिलती है।
3. वीडियो में थंबनेल न होने के कारण आपका चैनल देखने में भी आकर्षक नहीं लगता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं आपका चैनल एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल जैसा दिखाई दे तो आपको चैनल वेरिफाई करना होगा।
4. ये तो आप जानते ही होंगे की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा। तभी आपका चैनल monetize होगा। पर आपके चैनल पर व्यूज की कम होंगे तो आप ज्यादा पैसे भी कमा नही पाएंगे।
FAQ | यूटयूब चैनल वेरिफाई कैसे करे
अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें?
अपने यूट्यूब चैनल को वेरिफाई करने के लिए आप इस लेख में बताए गए सभी step को फॉलो करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल आसानी से केवल 2 मिनट में ही वेरिफाई हो जायेगा।
यूट्यूब चैनल वेरीफाई कब होता है?
जब आप एक नया यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तो इसके बाद आप कभी भी अपने चैनल को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी गई है।
क्या आप अपने यूट्यूब चैनल को बिना फोन नंबर के वेरिफाई कर सकते हैं?
नही आप अपना यूट्यूब चैनल को बिना फोन नंबर के वेरिफाई नही कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए आपके नंबर पर एक code भेजा जाता है। तभी आपका चैनल वेरिफाई होता है।
निष्कर्ष | यूट्यूब चैनल को वेरिफाई कैसे करें
तो दोस्तों यह भी जानकारी थी अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी वेरीफाई कैसे करें। मैंने आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और अब आप आसानी से केवल 2 मिनट में अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर पाएंगे।
अगर आपकी किसी मित्र ने भी अभी-अभी नया यूट्यूब चैनल खुला है और अपने चैनल को वेरीफाई करना चाहता है तो उसके साथ हमारा यह लेख युटुब चैनल वेरीफाई कैसे करें जरूर शेयर कर दे।
लेख से जुड़ा हुआ किसी भी प्रकार का सवाल यदि आपके मन में है या फिर लेख में हमसे कोई गलती हुई है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके सवाल का जवाब दे सके और अपनी गलती में सुधार कर सकें।
इसके अलावा यदि आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारा ब्लॉग softjagat.com बेस्ट है। क्योंकि इस ब्लॉग में हम विशेष रूप से इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े लेख पब्लिश करते हैं