जानिए youtube पर कुल कितने चैनल है । 100% सही जानकारी हिंदी में

क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि यूट्यूब पर कुल कितने चैनल है? क्योंकि आज हर इंसान जिसके पास एक स्मार्टफोन है वह यूट्यूब का इस्तेमाल करता ही है। हर रोज न जाने कितना समय आप यूट्यूब पर बिता देते है। ऐसे में ये इस सवाल का जवाब जानना तो बनता ही है….

कि youtube par kitne channel haiयूट्यूब पर कितने चैनल है। इसलिए आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में कुल कितने यूट्यूब चैनल है

लेख को पूरा ध्यान से जरूर पढ़िए तभी आपको यूट्यूब के बारे में सही जानकारी मिलेगी। कोई भी लाइन skip कर देने से हो सकता है आप ये जान ही न पाए की यूट्यूब पर कितने लोगो ने चैनल बनाया हुआ है। तो चलिए जानते है…

यूट्यूब पर कुल कितने चैनल है

आज यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म बन चुका है. यूट्यूब के पास 2.5 बिलियन मतलब 250 करोड़ मासिक यूजर्स हैं. यूट्यूब पर यूजर्स हर रोज करोड़ों घंटे वीडियो देखने में बिता देते हैं. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर कंटेट क्रिएटर्स हर मिनट में 500 घंटे के वीडियो कंटेंट अपलोड कर देते हैं.

Tubics की एक रिपोर्ट के मुताबिक बात करे तो यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा चैनल हैं. यूट्यूब पर आज हम हर सब्जेक्ट से जुड़े हुए चैनल को देख सकते हैं. यूट्यूब पर लगभग हर विषय के बारे में जानकारी मिलती है. लोग अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाकर इस वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं और बड़ी संख्या में यूजर्स इसे देखते हैं.

खास बात तो यह कि पिछले डेढ़ दशक में इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. प्लेटफॉर्म हर साल व्यूवर्स और चैनलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. YouTube के हिट होने की मुख्य वजह इसके जरिए यूट्यूब क्रिएटर्स को होने वाली लाखो की कमाई है. जो चैनल जितना लोकप्रिय है और जितने घंटे वीडियो कंटेंट जिस पर देखे जाते हैं, उस चैनल को उतनी ही कमाई होती है.

निष्कर्ष

तो दोस्तो ये थी जानकारी कि 2023 में यूट्यूब पर कितने चैनल है। उम्मीद है अब आपको अपने सवाल का सही जवाब मिल गया होगा। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हम कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर लेख से जुड़ा कोई अन्य सवाल आपके मन में है या फिर लेख में हमसे कही भी किसी प्रकार की कोई गलती हुई है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

अगर आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए हमारे ब्लॉग softjagat को फॉलो जरूर करे । क्योंकि हम यहां पर इन तीनों ही प्लेटफार्म पर फेमस होने और पैसे कमाने के नए टिप्स लाते रहते है।

Leave a Comment