[2023 में] Amazon से पैसे कैसे कमाएं ? ₹500 रोज कमाएं

दोस्तो पैसे तो हर कोई कमाना चाहता है। बहुत से लोग घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढते है रहते है। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत है। उन्हीं में से एक तरीका है अमेजन । आज मैं आपको बताऊंगी कि Amazon se paise kaise kamaye

दोस्तों आपको यह तो जरूर पता होगा कि ऐमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स स्टोर मानी जाती है। लाखों लोग ऐमेज़ॉन से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। साथ ही बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो घर में बैठकर ऐमेज़ॉन से पैसे भी कमाते हैं। आज मैं आपको ऐमेज़ॉन से पैसे कमाने के कुल 5 तरीके बताऊंगी।

Amazon se paise Kaise kamaye

अमेजॉन से पैसे कमाने के 5 तरीके हैं जिनमें से कुछ के लिए तो आप को घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। इसकी एक लिस्ट मैंने नीचे दी है।

  1. Amazon affiliate marketing
  2. Amazon Kindle
  3. Product selling
  4. Amazon data entry
  5. Amazon product delivery

Amazon affiliate marketing

1. अगर आप बिना पैसे खर्च किए अमेजॉन से पैसे कमाना चाहते हैं। तब अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

2. अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करने का मतलब है ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना या फिर बेचना।

3. इसके लिए आपको अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा यह बिल्कुल आसान है इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे भरके आपका अकाउंट बन जाएगा। Click here

4. इसके बाद आप जब भी अपने अमेजॉन एसोसिएट अकाउंट में लॉगिन करेंगे। तो आपको हर प्रोडक्ट का एक एफिलिएट लिंक मिलेगा।

5. अब आप इस लिंक को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या व्हाट्सएप अकाउंट पर अपनी ऑडियंस या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

6. साथ में प्रोडक्ट का फोटो और उसके कुछ फीचर्स भी जरूर शेयर कीजिए। ताकि लोग उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहे।

7. आपकी शेयर की हुई एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके जब भी कोई ऐमेज़ॉन पर जाएगा। इसके बाद वह 24 घंटे के अंदर ऐमेज़ॉन से जो भी  प्रोडक्ट खरीदेगा उसका कमीशन आपको मिलेगा।

8. उम्मीद है आपको अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का यह तरीका अच्छा लगा होगा। चलिए अब हम बाकी तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं।

Amazon Kindle se paise kamaye

1. अगर आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी है या फिर आपको कुछ भी लिखना अच्छा लगता है तो आप ऐमेज़ॉन किंडल से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2. दरअसल अमेजॉन किंडल e-books बेचता है। e-books का मतलब होता है ऐसी किताबें जो सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होती हैं। उन्हें हम केवल अपने स्क्रीन पर ही पढ़ सकते हैं।

3. अगर आपको भी कहानियां या किसी भी विषय पर पुस्तक लिखना पसंद है या फिर आपको लगता है कि आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।

4. तो फिर आपको सबसे पहले एक विषय चुनना चाहिए जिसमें आपकी रुचि भी हो और जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी भी हो अब आपको इस विषय पर एक पुस्तक लिखनी चाहिए।

5. आप अगर एक छोटी सी भी पुस्तक लिखते हैं तो आप इसे अमेजॉन किंडल में ऐड कर सकते हैं। अपनी मर्जी से आप इसका एक मूल्य तय कर सकते हैं।

6. अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी पुस्तक अमेजॉन किंडल से खरीदेगा तो ऐमेज़ॉन इसका कुछ कमीशन काट लेगा और बाकी के पैसे आपके अमेजॉन किंडल अकाउंट में डाल देगा।

7. इस तरह आप घर बैठे पुस्तक लिखकर ऐमेज़ॉन से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं। बस आपकी लेखन प्रक्रिया अच्छी होनी चाहिए।

8. उम्मीद है आपको अमेजॉन किंडल से पैसे कमाने का यह तरीका पसंद आया होगा चलिए अब हम बाकी तरीकों के बारे में आगे जानते हैं।

Amazon seller paise kamaye

1. दरअसल ऐमेज़ॉन से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यही है। लेकिन यह तरीका सबके लिए नहीं है यह तरीका उन लोगों के लिए है जिनकी ऑफलाइन कोई दुकान या वह कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं।

2. इसके लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन पर सैलरी अकाउंट बनाना होगा। तभी आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल कर पाएंगे।

3. इसके बाद एक-एक करके आपको हो सभी प्रोडक्ट जो आपको फ्लाइंग अपनी दुकान में बेचते हैं उन्हें अपने सेलर अकाउंट में ऐड करना होगा।

4. अब आप की दुकान ऑनलाइन बन चुकी है लोग ऐमेज़ॉन पर आएंगे और प्रोडक्ट्स को सर्च करेंगे तो उन्हें आपके प्रोडक्ट भी दिखेंगे।

5. जब भी कोई आपका प्रोडक्ट खरीदेगा तो इसका कुछ कमीशन ऐमेज़ॉन लेगा। बाकी के पैसे आपको आपके सैलर अकाउंट में मिल जाएंगे।

6. अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर आप बहुत अधिक मुनाफा घर बैठे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं और जाकर सामान को बेचने की जरूरत भी नहीं है।

7. घर में बैठकर अपने व्यापार को पूरी दुनिया में फैलाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। ऐमेज़ॉन ने लाखों करोड़ों लोगों का काम बहुत ही आसान कर दिया है।

8. तो यह था अमेजॉन सेलर मन के पैसे कैसे कमाए आशा है अभी तक आपको मैंने जो तरीके बताए हैं वह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। चलिए बाकी दो तरीकों के बारे में भी जानते हैं।

Amazon data entry 

1. अगर आपको data entry का काम आता है तो ये काम आप आसानी से कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।

2. Custom products नाम की अमेजन की एक कैटिगरी होती है। जिसमे बहुत सारे उत्पाद शामिल होते है।

3. जब किसी व्यक्ति को कोई उपहार भेजा जाता है । तब इन्ही प्रोडक्ट्स पर उनका नाम लिखा जाता।

4. इन्ही से जुड़े कामों के लिए अमेजन को डाटा एंट्री कर सकने वाले लोगो की जरूरत होती है।

5. अगर आपको डाटा एंट्री आता है तो आप भी अमेजन में ये जॉब आसानी से कर सकते है।

Amazon Product Delivery

1. ये तो हम सब जानते है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने पर जो भी समान हमारे घर तक आता है वो एक delievery बॉय ही लेकर आता है।

2. Amazon देश के कोने कोने में अपने प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करना चाहता है । इसके लिए वो हर शहर में एक आदमी जरूर रखता है।

3. इस काम के लिए amazon स्थानीय delievery agency से कॉन्ट्रैक्ट भी कर के रखता है। ताकि वो एजेंसी आसानी से अमेजन के प्रोडक्ट को डिलीवर करवा दे।

4. अगर आप भी चाहे तो ये काम कर सकते है। अमेजन से पैसे कमाने का ये एक और तरीका है।

FAQ Amazon se paise kamaye

Amazon se paise kaise kamaye इससे जुड़े बहुत से सवाल लोगो के मन में आते है। जिनके जवाब जानना बहुत जरूरी भी है।

1. Amazon app se paise kaise kamaye ? 

Ans : अमेजन से पैसे कमाने के तरीके जो मैने उपर बताए उन सभी तरीको से आप अमेजन ऐप से पैसे कमा सकते है।

2. Amazon seller se paise kaise kamaye ?

Ans : Amazon seller बन के पैसे कमाने का तरीका भी मैंने आपको बताया है। इसके लिए आपको सेलर अकाउंट बना के अपने सारे प्रोडक्ट को वहा जोड़ना होगा।

3. Amazon par kaam kaise karein ?

Ans : Amazon पर काम करना बहुत आसान है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको अमेजन एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा। और इसके लिंक्स को शेयर करना होगा ।

4. Amazon se ghar baithe paise kaise kamaye ?

Ans : amazon से घर बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा सुझाव रहता है। आप ये काम बिना कही बाहर जय मोबाइल से ही कर सकते है।

निष्कर : अमेजन से पैसे कैसे कमाए ।

दोस्तो मैंने आपको amazon se paise kaise kamaye के पांच तरीके बताए है। आशा है आपको आपके सवाल का सटीक जवाब इस लेख में मिला होगा। लेख से जुड़ा कोई भी सवाल यदि आप पूछना चाहे तो कॉमेंट में जरूर पूछे।

Leave a Comment