आज हम इस लेख में आपको गांव में रह कर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका बताने वाले है। अगर आप गांव में घर बैठे पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे है और ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पैसे कमाने के धंधे करना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पर आए है।
अक्सर लोग गूगल से पूछते है कि हेलो गूगल पैसा कमाने का तरीका बताओ और वो भी ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका। इस सवाल का सटीक जवाब चाहिए तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहे। आज आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके 100 से भी ज्यादा तरीके के बारे में जानने को मिलेगा।
आप गांव में कोन सा बिजनेस कर सकते है और गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं दोनो के बारे में हम आगे जानेंगे। अगर आप गांव में मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे है तो इसके बारे में भी मैने आगे बताया है। तो चलिए आज बढ़ते है और जानते है गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?
गांव में पैसे कमाने के तरीके । गांव में चलने वाला बिजनेस
गांव में रह कर काम ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन देखा जाए तो यह पुराने समय की बात थी आज जमाना बदल गया है। अब तो आप के पास सैकड़ों फ्री में पैसा कमाने का तरीका मौजूद है। जिसके लिए आपको पैसे लगाने की भी जरूरत नही होती है। तो वही दूसरी तरफ बहुत से बिजनेस में आप पैसा लगा सकते हो और जान सकते हो कि पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कोन सा है।
चलिए सबसे पहले आपको ऐसे तरीके बताते है जिनमे आप कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। आइए आपको बताते है कि क्या आप एक छोटे से घर से पैसा कमा सकते है। और इसी के साथ ही हम यह भी जानेंगे की सबसे ज्यादा कोन से काम में पैसा है।
1. गांव में मसालों का बिजनेस
मसालों की जरूरत हर घर में होती है चाहे गांव हो या शहर क्या कोई बिना मसालों के खाना बनाता है। दोस्तो मैं खुद गांव में रह रही हूं मैने देखा है यहां पर लोगो सिर्फ मसाले बेच का कितना ज्यादा मुनाफा कमा लेते है। इस बिजनेस में आप 25 से 30 हजार आराम से महीने का कमा सकते है। ये मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितना छोटा या बड़ा बिजनेस शुरू किया है।
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा investment करने की कोई जरूरत नही है। आप 10 हजार लगाकर मसालों का स्टॉक खरीद सकते है। मसालों में बहुत सारे तरह के मसाले होते है जिनकी प्राइस भी अलग अलग होती है। आप खड़े मसाले लेकर उन्हें खुद पीस कर बेचेंगे तो ज्यादा मुनाफा होगा इसके लिए आप एक ग्राइंडर मशीन भी ले सकते है।
2. गांव में दूध बेचने का बिजनेस
गांव में ज्यादातर लोग गाय भैंस पालते है। इससे उन्हे काफी फायदा होता है वह दूध बेच कर पैसे कमा सकते है। गांव में डेयरी प्रोडक्ट बेच कर आप लाखो रुपए का बिजनेस कर सकते है। शुरुआत आप छोटे स्तर पर कर सकते है लेकिन धीरे धीरे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
जैसे जैसे आपका मुनाफा बढ़ता जायेगा आप गाय और भैंस और भी ज्यादा खरीद सकते है। दोस्तो गाय और भैंस का दूध लगभग 40 से 60 रुपए किलो बिकता है। एक गाय या भैस लगभग 4 से 6 किलो दूध पूरे दिन में देती है। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर आपके पास 5 गाय भैंस भी है तो आप 8 से 12 सौ रूपया रोज कमा सकते है।
3. पानी सप्लाई करने का बिजनेस
दोस्तो आपको यह तो पता ही है कि गांव में कितने सारे लोग खेती करते है। ऐसे में उन्हें अपने बड़े बड़े खेतो में सिंचाई के लिए पानी की भी जरूरत होती है। कभी कभी ऐसा भी होता है बारिश ज्यादा नहीं होती तब तो यह बिजनेस आपको और भी ज्यादा मुनाफा देता है।
आप गांव में लोगो के खेतो में पानी सप्लाई का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस काम में आपको ज्यादा लोगो की जरूरत भी नहीं है आप अकेले यह काम कर सकते है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप बड़े स्तर पर यह काम कर सकते है। इस काम को करके आप 1000 से 2000 कम से कम एक दिन में कमा सकते है।
4. आटा चक्की का बिजनेस
आटा चक्की का बिजनेस गांव में करने के लिए आप आटा चक्की खरीद सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने आपको शुरू में ही पैसे लगाने होंगे इसके बाद केवल मुनाफा होगा अगर आपके पास लगभग 50,000 रुपए होंगे तो आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते है।
अगर आप एक बार इस बिजनेस में इन्वेस्ट कर देते है तो आप हर जो पैसे कमा सकते है। गांव में आटा चक्की का बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि यहां पर कोई भी पहले से पिसा हुआ गेहूं नही खरीदता अपने खेत के गेंहू को पिसवाकर खाता है। इसलिए इस बिजनेस में आपको बहुत फायदा होने वाला है।
5. मुर्गी पालन का बिजनेस
शुरुआत अगर आप छोटे स्तर से करते है और अपने बिजनेस को थोड़ा समय देते है तो आप 20 से 25000 रुपए लगाकर छोटे स्तर पर मुर्गी पालन का बिजनेस कर सकते है। इसके बाद जैसे जैसे आपका फ़ायदा बढ़ता जायेगा आप बिजनेस को बढ़ा सकते है। और समय के साथ साथ आपके पास खुद ही मुर्गियां बढ़ती जायेगी इसके लिए आपको नई मुर्गी खरीदने की भी जरूरत नही है।
मुर्गी पालन में आपको दोनो तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलता है आप मुर्गी के अंडों को भी बेच सकते है और चिकन को भी इसलिए यह बिजनेस काम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा देने वाला व्यापार हैं। इन्ही बातो को ध्यान रखकर आपको गांव में मुर्गीपालन का बिजनेस शुरू कर देना चाहिए।
6. गांव में मछली पालन का बिजनेस
अभी तक जितने भी काम मैने बताए उन सबसे कही ज्यादा फायदा आपको मछली पालन में देखने को मिलेगा। चाहे कोई भी मौसम हो आप मछली पालन आराम से कर सकते है। मार्केट में मछली की डिमांड हर रोज रहती है। ऐसे में अगर आप मछली पालन करते है तो हजारों रुपए कमा सकते है।
अगर आप यह सोच रहे है कि आप मछली को पालेंगे कहा पर तो इसका एक तरीका यह हो सकता है कि अगर आपके पास कोई छोटा खेत भी है तो आप उसे छोटे से तलब में बदल सकते है। इस तरह आपको ज्यादा पैसे भी नही लगेंगे और बिजनेस भी शुरू हो जायेगा।
7. किरयाना स्टोर का बिजनेस
रोज के इस्तेमाल की जितनी भी चीज होती है वह आपको किरयाना स्टोर पर मिलती है। आप किसी भी किरयाना स्टोर पर चले जाए आप देखेंगे कोई न कोई कस्टमर समान खरीदता हुआ आपको मिल ही जायेगा।
अगर आप किराए का दुकान ,समान और फर्नीचर सबका खर्चा जोड़े तो आपके पास कम से 50,000 तक होने चाहिए। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। लेकिन इस बिजनस में आपको हर रोज मुनाफा होगा।
8. सब्जी और फल बेचने का बिजनेस
सब्जी और फल बेचने का बिजनेस भी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। आप अपने खुद के खेतो में सब्जी उगाकर बेच सकते है। अगर आपके पास ज्यादा खेत नही है तो आप सस्ते दामों पर सब्जी हर रोज खरीद कर छोटे छोटे बाजारों में उन्हे बेच का पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको हर रोज कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे क्योंकि जो फल और सब्जियां आप खरीदेंगे वह एक बार स्टॉक करके तो नही रख सकते । इसलिए इस बिजनेस की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना माल खरीदते है।
9. गांव में सिनेमा हॉल का बिजनेस
मूवीज देखने का शौक किसे नहीं होता लेकिन आपको यह भी पता होगा कि गांव में सिनेमा घर कितनी दूर होते है। छोटे छोटे गांव के लोग वहा जा भी नहीं पाते ऐसे में अगर आप ऐसे गांव में सिनेमा की सुविधा उपलब्ध करा दे जहा से हॉल बहुत ज्यादा दूर है तो सोचिए आप कितना पैसा कमा सकते है।
10. टेंट का बिजनेस करके पैसे कमाएं
अगर आप गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस करना चाहते है तो टेंट का बिजनेस इन्ही में से एक है। शादी के सीजन में आपका काम और भी ज्यादा चलेगा इसके अलावा त्योहारों में और अन्य कई अवसर पर आप लोगो के घरों में टेंट लगाकर पैसे कमा सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार रूपए और 5 से 6 मजदूर होने चाहिए क्योंकि अकेले आप यह काम नहीं कर सकते है। गांव में पैसे कमाने के तरीके में से 10 बेस्ट तरीको के बारे में हमने आपको बताया इसी के साथ बहुत से और तरीके है जिसके बारे में हमने आगे बताया है।
गांव में चलने वाले अन्य बिजनेस
- सिलाई करने का बिजनेस
- घर पर ट्यूशन देने का बिजनेस
- खाद एवं बीज की दुकान
- गाड़ी ठीक करने का बिजनेस
- ठेकेदारी का बिजनेस
- बकरी पालन का बिजनेस
- मोबाइल रिपेयर करने का
- कॉमन सर्विस सेंटर
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- मच्छरदानी बेचने का बिजनेस
- कपड़े की दुकान
- पार्लर का बिजनेस
- बर्तन की दुकान
- चाय का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- कोचिंग सेंटर खोले
- सिलाई सिखाने का बिजनेस
- झाड़ू बनाने का बिजनेस
- मिठाई की दुकान
- खाना खाने का होटल
- फूलों और पौधो की दुकान
- पूजा और हवन सामग्री की दुकान
- आयुर्वेद वस्तुओ की दुकान
- पानी पूरी बेचने का बिजनेस
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस
- माचिस बनाने का बिजनेस
- धूप और अगरबत्ती का बिजनेस
- कपड़े प्रेस करने का काम
- कैटरिंग का बिजनेस
- सीमेंट बेचने का बिजनेस
- बिजली का समान बेचने का बिजनेस
- फर्नीचर बनवाने और बेचने का बिजनेस
- खिलौने बेचने का बिजनेस
- किताबे बेचने का बिजनेस
- कोस्टमैटिक प्रोडक्ट बेचने का बिजनेस
- जूते ,चप्पल का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस
- मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस
- साड़ी बेचने का बिजनेस
- टी शर्ट और पैजामे का बिजनेस
- पुरानी बाइक खरीदने और बेचने का बिजनेस
- गाड़ियां ठीक करने का बिजनेस
- प्रोपर्टी डीलर का बिजनेस
- Lic एजेंट का बिजनेस
- कार एंड बाइक वाशिंग का बिजनेस
अभी तक हमने 10 + 45 गांव में चलने वाले बिजनेस के बारे में जाना जिनके से कोई भी बिजनेस करके आप आराम से पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आप गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो इसके भी 50 तरीके हमने आगे बताए है। चलिए इस सभी 40+ गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
40+गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। फ्री में पैसे कैसे कमाएं
अगर आप गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे है , लेकिन आप चाहते है कि यह पैसे कमाने के लिए आपको कही भी बाहर न जाना पड़े तो आप गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए ये जान सकते है। आज कल इंटरनेट का जमाना है घर में बैठ कर आप लाखो रुपए कमा सकते है।
आप गांव में रहते है या शहर में इंटरनेट आपको पैसे कमाने के सैकड़ों समान अवसर प्रदान करता है। इसलिए आपको बिलकुल भी देर नहीं करनी चाहिए और इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए आइए अब हम ऐसे तरीको के बारे में जानते है जिससे आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जान सकते है।
1. यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं
यूट्यूब पर केवल चैनल बनाकर आप लाखो रुपए कमा सकते है। अपने गांव में घर में बैठ कर पैसे कमाने का इससे अच्छा तरीका कोई और नहीं हो सकता है।
अगर आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते तो इस लेख में इसे समझना मुश्किल होगा इसलिए हमने इसके लिए विस्तार में एक अन्य लेख लिखा है आप इसे जरूर पढ़े। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं
2. फेसबुक से पैसे कमाएं
अगर आप यूट्यूब से पैसे कामना चाहते है तो फेसबुक से पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है इसके लिए आपको एक ही तरह की वीडियो बना कर दोनो जगह अपलोड करना होगा।
अगर आप जानना चाहते कि कैसे फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है और फेसबुक पर पैसे कमाने के कितने तरीके है तो आप हमारा यह लेख फेसबुक से पैसे कमाए पढ़ सकते है।
3. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर आप केवल फोटो अपलोड करके भी महीने का हजारों लाखो रुपए कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज होना जरूरी है। जिस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए।
हमने इसके लिए एक अलग से लेख लिखा है जिसमे बताया किस तरह आप इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप यह लेख इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जरूर पढ़े।
4. Amazon से पैसे कमाएं
अगर आप घर बैठे अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं है तो आप अमेजन के साथ फ्री में कमीशन बिजनेस की शुरुआत घर बैठे कर सकते है।
किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी सम्पूर्ण जानकारी होना अवश्य है इसलिए आप हमारा यह लेख अमेजन से पैसे कमाए जरूर पढ़े। ताकि आपके मन कोई सवाल बाकी न रहे।
5. ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं
अगर आप मेरी तरह आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना चाहते है तो आप भी एक ब्लॉग बनाए। इसके लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होगा ।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाना सीखने के लिए आप यह लेख ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है। ब्लॉग बनाने से लेकर पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाए।
गांव में घर बैठे पैसे कमाने के अन्य तरीके
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
- Olx पर बिजनेस करे
- पेटीएम से पैसे कमाए।
- Upstox से कमाएं
- Angel broking से पैसे कमाएं
- कंटेंट राइटिंग करें
- Ludo खेलकर कमाएं
- Refer and earn बिजनेस
- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बने
- शेयर मार्केट से पैसे कमाएं
- ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाएं
- सोशल ads रन करके पैसे कमाएं
- दूसरो के लिए पैकिंग का काम करें
- खुद का पैकिंग का बिजनेस करे
- गूगल से पैसे कमाएं
- गूगल पे से पैसे कमाए
- Pinterest से कमाए
- टेलीग्राम से कमाएं
- url shortner से कमाएं
- वीडियो एडिटिंग सिख कर कमाएं
- फोटो एडिटिंग से कमाए
- ऑनलाइन सर्वे करके कमाए
- Captcha फिलिंग से कमाए
- मिशो पर reselling से पैसे कमाए
- सोशल मीडिया मैनेजर बनकर कमाएं
- डोमेन नेम रीसेल करके कमाएं
- गूगल एडसेंस से कमाएं
- Quora से पैसे कमाएं
- लोगो बनाकर पैसे कमाए
- Fiverr से पैसे कमाए
- फ्रीलांसर बनके कमाए
- वेब डेवलपर बनके पैसे कमाए
- कोडिंग सीखे और कमाए
- Voice artists बनके पैसे कमाएं
- Animation सिख कर कमाएं
- Zomato seller बनके कमाए
- Swiggy से पैसे कमाए
- Workindia से वर्क फ्रॉम होम ढूंढ कर कमाए
- Course बनाकर पैसे कमाएं
कुल मिलाकर हमने आपको 5+45 गांव में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताए है। इससे पहले हमने आपको गांव में चलने वाले 10+45 बिजनेस आइडिया दिए है। इस लेख में अपने सब मिलकर 100 गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जाना है।
FAQ / gaanv me paise kamane ke tarike । गांव में पैसे कमाने के तरीके।
1. गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
Ans. इस लेख में 99+ तरीके बताए गए है जिसेसे आप गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए जान सकते है।
2. सबसे ज्यादा कोन से काम में पैसा है ?
Ans. ऑनलाइन वीडियो बनाके और ब्लॉगिंग करके आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है।
3. गांव में 500 रूपय रोज कैसे कमाएं?
Ans. इस लेख में बताए गए कोई भी बिजनेस शुरू करके आप हर रोज 500 रुपए कमा सकते है।