दोस्तो यूट्यूब और फेसबुक की ही तरह इंस्टाग्राम भी लोगो में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। कुछ लोगो का तो दिन ही पूरा नहीं होता इसके बिना। आज हर कोई इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो और रिल्स देखना एवं अपलोड करना पसंद करता है।
लेकिन कुछ लोगो के साथ ऐसा होता है कि वे रील पोस्ट तो कर देते है मगर उन पर 30 या 40 से ज्यादा व्यूज ही नहीं आ पाते। और फिर भी रील बनाना ही छोड़ देते है। इसलिए आज हम आपके लिए ये लेख लिख रहे है।
इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम पोस्ट पर व्यूज कैसे बढ़ाएं इसके लिए 10 आसान और बेहतरीन तरीके बताए हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं। तो यह बताए गए सभी बातों पर ध्यान दे और अपनी रील में इन्हे अप्लाई करें।
इससे आपको बहुत ही जल्द अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इस सभी तरीको के बारे में।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर व्यूज कैसे बढ़ाएं
इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने के लिए कई बातो का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे सही हैशटैग का इस्तेमाल करना, रेगुलर पोस्ट करते रहना, सही समय पर रील अपलोड करना इत्यादि।
लेकिन ज्यादातर लोग इसमें से किसी भी बात पर ध्यान नहीं देते इसलिए उन्हें कभी इंस्टाग्राम पर अच्छे व्यूज नही मिलते है। मगर आज से ही आप ये गलती करना बाद कर दीजिए। और निम्नलिखित बातों पर ध्यान दीजिए।
1.रेगुलर रहना है बेहद जरूरी
आप चाहे कुछ भी कर लीजिए चाहे कितनी भी मेहनत कर लीजिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको तब तक अधिक लाइक और व्यूज नहीं मिलेंगे जब तक आप उसे पर रेगुलर कंटेंट अपलोड नहीं करेंगे।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम रील पर अधिक व्यूज आए और यह वायरल भी हो जाए तो आपको हर रोज एक समय तय करके इस समय रेल अपलोड करना होगा । और फिर कुछ दिनों में आप देखेंगे कि आपकी रेल पर अच्छे खासे व्यूज आने लगे।
2. रोज दो से तीन रील अपलोड कीजिए
इंस्टाग्राम पर ज्यादा व्यूज प्राप्त करने के लिए आपको हर रोज कम से कम एक से तीन रेल जरूर अपलोड करनी चाहिए। इससे आपके तीनों रियल पर व्यूज तो जरूर आएंगे। लेकिन ज्यादा चांस होगा कि आपका कोई ना कोई रियल वायरल जरूर हो जाएगा।
जितने भी बड़े-बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर जाकर देख सकते हैं वह हर रोज 4 से 5 रेल अपलोड करते हैं। जिससे वह और अधिक वायरस होते जाते हैं। इसलिए आपको भी इस बात का खास ध्यान रखना है।
3. ट्रेंडिंग # हैशटैग का इस्तेमाल करें।
जब भी आप इंस्टाग्राम पर अपनी रियल अपलोड करते हैं तो उसमें # हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें। इनमें से कुछ टैग आपकी रियल वीडियो से रिलेटेड होने चाहिए और कुछ ट्रेडिंग होने चाहिए।
अगर आपको नहीं पता कि ट्रेडिंग टैग कौन से होते हैं तो आप गूगल पर इस सर्च करके पता लगा सकते हैं। रियल को वायरल करने में # हैशटैग भी मुख्य भूमिका निभाते हैं।
4.रील में वायरस सॉन्ग ऐड करें
आपने अक्सर इस बात पर ध्यान दिया होगा कि सोशल मीडिया पर कोई ना कोई गाना वायरस होता ही रहता है। जैसे ही कोई सोंग वायरल हो जाता है सभी लोग इस गाने पर वीडियो बनाने लगते हैं।
सभी क्रिएटर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि जब भी वायरल सोंग पर वीडियो बनाते हैं तो उनके भी वायरल होने के चांस 90% बढ़ जाते हैं। इसीलिए आप भी यह है ट्राई करके जरूर देखिए इससे आपको कुछ ही दिनों में काफी अच्छे व्यूज मिल जाएंगे।
5. दर्शकों की रुचि का ध्यान जरूर रखें
दोस्तों आप किसी भी तरह का कंटेंट बना लीजिए आपको सफलता तब तक नहीं मिल सकती जब तक आपके दर्शन उसका कंटेंट को पसंद नहीं करते। जब आप रियल बनाना शुरू करते हैं तो आपको उससे पहले थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए।
ताकि आपको यह पता लग सके कि आखिर लोग किस तरह की रियल देखना ज्यादा पसंद करते हैं। और तब आप उसे हिसाब से दर्शकों की रुचि का ध्यान रखते हुए रियल वीडियो बनाएं।
इससे आपको यह फायदा होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर रखेंगे और उसे शेयर भी करेंगे साथ ही उसे पर कमेंट भी जरूर करेंगे। जिससे आपको दो गुना ज्यादा व्यूज प्राप्त होंगे।
6. अपनी वीडियो के कैप्शन पर ध्यान दें
दोस्तो कुछ लोग जब रील बनाते है तो न तो उसपे हैशटैग लगाते है और न ही कैप्शन लिखते हैं। ये ही उनकी बहुत बड़ी गलती होती है। जिसकी वजह से उन्हें कभी व्यूज मिलते ही नहीं है।
अगर आप अपनी रील के कैप्शन में कुछ लिखते है तो उसे पढ़ने के लिए दर्शक आपको वीडियो पर रुकते हैं। और इससे आपकी रील को वे पूरा देख लेते हैं। जिससे आपको काफी ज्यादा फायदा होता है।
कैप्शन को कंटेंट की ही तरह लिखना चाहिए। इससे थोड़ा दिलचस्प तरीके से लिखे ताकि कोई भी इसे पूरा पढ़े बिना रह ही न पाएं।
7. रील के साइज का रखे ध्यान
दोस्तों अपने ध्यान दिया होगा कि फेसबुक हो या यूट्यूब या फिर टिकटोक या इंस्टाग्राम सब पर एक ही साइज की शॉर्ट वीडियो अपलोड की जाती है। इसलिए जब आप अपनी वीडियो एडिट करते हैं तभी आपको अपनी रियल की साइज को इसी हिसाब से एडजस्ट कर लेना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी भी रिल पर फ्यूज आए और यह वायरल हो जाए तो आपको इसका साइज 1080 गुना 1920 पिक्सल का रखना चाहिए। यदि आप इसके अलावा कोई और साइज रखते हैं तो आपकी रिल वायरल होने के चांस बिल्कुल कम हो जाते हैं।
8. रील के समय को कम से कम रखें
दोस्तों जब भी आप कोई शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं और कोई दर्शक उसे शुरू में कम से कम तीन से चार सेकंड भी देख लेता है तो वह वीडियो और ज्यादा दर्शकों को दिखाई जाती है।
यदि आप 10 से 20 सेकंड का रेल बनाते हैं तो इसे बहुत कम समय में दर्शन पूरा देख लेते। इससे आपको फायदा यह होता है कि यह रिल इंस्टाग्राम द्वारा और ज्यादा दर्शकों को दिखाई जाती। और इसके वायरल होने के चांस और ज्यादा बढ़ जाते हैं।
9.रील में लोकेशन जरूर ऐड करें
अगर आप अपनी शॉर्ट वीडियो में लोकेशन ऐड कर देते हैं तो इससे भी आपको काफी फायदा होता है। क्योंकि जो लोकेशन आपने अपनी वीडियो में ऐड किया होता है जब भी कोई उसे सर्च करता है तो वहां पर आपकी रियल भी दिखाई जाती है।
इसे आपको वहां से भी व्यूज प्राप्त होते हैं। इसलिए आप जब भी कोई रियल वीडियो बनाई तो उसमें आप जहां रहते हैं वहां का या फिर अपने रेल से जुड़ा लोकेशन जरूर ऐड करें।
10. प्रोफेशनल अकाउंट बना कर रखें
दोस्तों वैसे तो कोई भी वीडियो या पोस्ट बाद में की जाती है सबसे पहले एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना जरूरी होता है। क्योंकि ऊपर बताए गए सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप व्यूज तो प्राप्त कर लेंगे।
लेकिन इस व्यूज का फायदा आपको तभी होगा जन्म दर्शन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे। क्योंकि जब एक बार सब आपको फॉलो कर लेते हैं तो आपकी हर वीडियो पर व्यू आने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को एक प्रोफेशनल पेज में बदल लेना चाहिए। और इस पर एक प्रोफाइल पिक्चर, यूजरनेम एवं अन्य सभी चीजों को पूरा कर लेना चाहिए। जिस भी उसके साथ आपके फॉलोवर्स की भी संख्या बढ़ सके।
Instagram par views kaise badhaye free
अगर आप चाहते हैं बिना पैसे खर्च किए ही आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा व्यूज आएं तो इसके लिए आपको इस लेख में बताए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा।
ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए रील पर एक महीने के अंदर अंदर लाखो में व्यूज आयेंगे। इसलिए हमेशा रेगुलर रह कर सही कंटेंट अपलोड करते रहें।
Instagram par views kaise badhaye App
आपको प्ले स्टोर पर भी ऐसे बहुत से एप मिलेंगे जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम रील के व्यूज बढ़ा सकते हैं। लेकिन मेरी आपको यही सलाह रहेगी की आप इन एप का इस्तेमाल व्यूज बढाने के लिए न करें
क्योंकि इन तरीको से आप ज्यादा समय तक व्यूज नही पा सकते हैं। और हो सकता है की इससे आपका इंस्टाग्राम पेज भी बैन हो जाए।
Instagram par views kaise badhaye apk
आप इन apk का इस्तेमाल करके रील पर रीयल व्यूज प्राप्त नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप व्यूज बढाने के लिए केवल इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा। और आप लंबे समय तक असली व्यूज प्राप्त करेंगे।
Instagram post par views kaise badhaye download
इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए यदि आप कोई भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्ले स्टोर और गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको प्ले स्टोर या गूगल पर जाकर सर्च करना होगा आपको ऐसे बहुत सारे अप रिजल्ट में दिख जाएंगे व्यूज प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर व्यूज कैसे बढ़ाएं – निष्कर्ष
दोस्तों इस लाइफ में हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए यदि आप इसी तरह के लेखक हर रोज पढ़ना चाहते हैं और इंस्टाग्राम एवं फेसबुक और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे ब्लॉक सॉफ्ट जगत को फॉलो जरूर करें।
क्योंकि हम आपके लिए हर रोज ऐसे लेख लेकर आते रहते हैं जिससे आप सोशल मीडिया से घर बैठे पैसे कमाना सीख सकते हैं।
लेख से जुड़ा यदि कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इसके अलावा या लेखक को कैसे लगा इससे जुड़ी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर दें।