नमस्कार दोस्तो ! मेरा नाम पूजा है और मैं एक BSC Graduate हूं। मेरी कमाई का जरिया कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं बल्कि ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग से ही मैं अपने जीवन की पहली सैलरी प्राप्त की थी। ये सैलरी कितनी थी और इसमें कितना समय लगा ये सब कुछ आज मैं आपके साथ साझा करने वाली हूं।
आप सबको वो समय तो याद ही होगा जब हम सब खुद को corona से बचाने के लिए lockdown के नियमो का पालन करते हुए अपने अपने घरों में कैद थे। जी हां मैं बात कर रही हूं साल 2020 की जब मैने पहली बार ब्लॉगिंग के बारे में सुना था…वो भी एक यूट्यूब वीडियो से…
अगर आप यूट्यूबर Satish Kushwaha को जानते है तो जाहिर सी बात है आपको भी ब्लॉगिंग के बारे में काफी जानकारी होगी। इनके यूट्यूब चैनल “सतीश के वीडियो” पर डाली गई एक वीडियो से मुझे पता लगा की हम घर में बैठ कर हजारों ही नही बल्कि लाखो रूपय भी कमा सकते हैं।
मैंने ब्लॉग और ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे की ?
सतीश सर की वीडियो देखने के बाद मैने भी सोच लिया की मैं भी गूगल पर अपनी वेबसाइट बना कर उसपे आर्टिकल लिख कर पैसे कमाऊंगी। बस फिर क्या था मैंने Hostgator से एक साल की होस्टिंग और एक domain name खरीद लिया।
लेकिन Blogging और SEO के बारे में कोई भी जानकारी न हो पाने के कारण मैं कुछ भी कर नही पाई और July 2020 से March 2021 तक भी कुल दस आर्टिकल भी सही से नहीं लिख पाई और न ही adsense approval ले पाई।
कुछ दिनों बाद मुझे पता लगा की हम ऑनलाइन कोर्स खरीद कर भी ब्लॉगिंग सिख सकते हैं और मैने udemy से एक कोर्स खरीद कर ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा बहुत सीखा और इसके बाद फिर से May 2021 में एक नया Domain Name खरीदा इस बार मैंने Hostinger का इस्तेमाल किया।
Softjagat.com जिस पर आप अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं। ये वही ब्लॉग है जो मैंने 2021 में खरीदा था। इसके बाद मैंने यूट्यूब पर हर रोज ब्लॉगिंग से जुड़े वीडियो देखने लगी। लेकिन मैंने जो भी सीखा उस पर सही से काम कभी भी नही किया इस वजह से मेरा 1 साल बरबाद हो गया।
मुझे ब्लॉग में सफलता कब मिली ?
इस तरह जुलाई 2020 से जुलाई 2022 तक मैंने ब्लॉगिंग के बारे में काफी कुछ सीख लिया था बस कमी थी तो मेरी मेहनत में… अपने काम में रेगुलर ना हो पाने के कारण मैंने इन दो सालों में ऑनलाइन कोई भी कमाई नहीं की।
पर अब जबकि मुझे इसकी पूरी जानकारी थी तो मैने रेगूलर article publish करना शुरू कर दिया और एक ही महीने में मैने google से adsense approval प्राप्त करने के लिए अपना ब्लॉग भेज दिया और मुझे एक ही दिन में अप्रूवल मिल भी गया। इस समय मेरे ब्लॉग पे केवल 15 आर्टिकल ही थे।
October 2023 में मेरे ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आना शुरू हुआ। ये ट्रैफिक 20 से 50 के बीच रहता था। एक महीना बाद यूट्यूब के बारे में लिखा गया मेरा एक आर्टिकल गूगल के first page पर पहले नंबर पर आने लगा और शुरुआत में मुझे adsense से हर रोज 0.20 से 0.50 डॉलर की कमाई होना शुरू हुई…..
ब्लॉगिंग से मेरी पहली कमाई कितनी थी?
ये कमाई धीरे धीरे बढ़ने लगी और मुझे पहला 100 डॉलर पूरा करने में 3 महीने का समय लग गया। गूगल पहली पेमेंट तभी भेजता है जब आप पहला 100 डॉलर या उससे ज्यादा पूरा कर लेते हैं।
गूगल एडसेंस से मेरी पहली कमाई $163 थी और इस तरह में 163 डॉलर पूरे होने पर 13447/- रुपए की पहली कमाई गूगल द्वारा 22 मई 2023 को भेजी गई थी। ये पैसे शायद बहुत ज्यादा नहीं है।
लेकिन मेरे लिए ये मेरे मेहनत की पहली कमाई थी जिसने मुझे आने वाले समय में और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था।
मैं उम्मीद करती हूं की आने वाले समय में ये कमाई आप सब के सपोर्ट से और ज्यादा बढ़ेगी। और मैं इसी तरह हर रोज आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े नए लेख लाती रहूंगी। ताकि आप लोग भी मेरी तरह घर में ही पैसे कमा सकें।
ब्लॉग से पैसे कमाने है तो ये गलतियां कभी न करें
इंसान हमेशा अपनी गलतियों से सीखता लेकिन हम दूसरो की गलतियों से सीख कर अपना बहुत कीमती समय बर्बाद होने से बचा सकते है।
ब्लॉगिंग के दौरान मेरे द्वारा की गई गलतियां आप कभी न दोहराएं …मेरा यही सुझाव रहेगा।
- ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है।
- हमेशा उसी विषय का चुनाव करें जिसमे आपकी सबसे ज्यादा रुचि है।
- रोज एक आर्टिकल जरूर पब्लिश करें।
- एक सप्ताह में कम से कम 2 आर्टिकल जरूर लिखें अगर रोज नही लिख सकते तो।
- कोई भी ब्लॉग लिखने से पहले keyword research अच्छे से करें।
- दूसरो में ब्लॉग से सीखे लेकिन कभी भी किसीको कॉपी न करें।
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 6 महीने से 1 साल शुरुआत में लगते हैं इसलिए कभी भी घबराए नहीं।
- नेगेटिव लोगो की बातो पर ध्यान न दें और पूरे धैर्य के साथ मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी।
निष्कर्ष
तो यह थी मेरी पूरी ब्लॉगिंग यात्रा जो मैंने बहुत ही कम शब्दों में आपके साथ साझा की है, मैंने अपनी 2 साल की ब्लॉगिंग यात्रा को बहुत ही कम शब्दों में वर्णित करने की कोशिश की है। (मैं ब्लॉगिंग से कितना कमाती हूँ?)
यह यात्रा अभी शुरू हुई है, आगे जो भी चीजें होंगी मैं सीखती रहूंगी और ईमानदारी से आपके साथ साझा करती रहूंगी।
क्योंकि मेरा मानना है कि जितना अधिक आप ईमानदारी से दूसरों की मदद करेंगे, उतना ही हमें जीवन में शांति और संतुष्टि मिलेगी, धन्यवाद।
Nice Pooja I am very Inspire for your Journey. Keep it up
My Name Is Tushar a littel Blogger.
Abhee app per month kitna dollar ata ahii