घर में बैठ कर कैसे यूट्यूब से पैसे कमाए चलिए जानते है।
यूट्यूबर्स आज लाखो रुपए कमा रहे है ये कमाई नौकरी करने वालो से कम नहीं बल्कि बहुत ज्यादा है।
यूट्यूब उन सभी लोगो के लिए एक बेहतरीन अवसर है जिनके पास हर रोज 2 से 3 घंटे का फ्री टाइम होता है।
इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और आपको भी यूट्यूब से पैसे कमाने चाहिए
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। बस कुछ स्टेप्स फॉलो करे।
1 सप्ताह में कम से 2 वीडियो बनाए आप चाहे तो फेस भी न दिखाएं। ऐसे बहुत से विषय मिल जायेंगे आपको।
वीडियो किसी भी विषय पर हो सकता है जिसमे आपको विशेष रुचि हो उस पर वीडियो बनाना आसान होगा।
रेगुलर विडियोज अपलोड करते रहने से जब 1000 लोग आपके चैनल को subscribe कर लेंगे ।
उसके बाद आप चैनल को गूगल से monetize करवा लीजिए।
घर में बैठ कर कैसे यूट्यूब से पैसे कमाए