Youtuber बनने का सपना तो हजारों लोग देख रहे है। लेकिन आज के समय में एक सफल यूट्यूब चैनल बनाना थोड़ा सा मुश्किल है। क्योंकि हर रोज सैकड़ों भारतीय नया चैनल बनाते है। ये सोच कर कि वे भी यूट्यूब से लाखो रुपए कमा पाएंगे।
लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप 2023 में एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर सफल नहीं हो सकते है। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप नही जानते अपना YouTube channel grow Kaise Kare | यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे ?
तो घबराइए नहीं क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताएंगे। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए चैनल को ग्रो करना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते इसके लिए आपको क्या steps follow करने होंगे।
YouTube channel grow Kaise Kare
यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। ज्यादातर लोग केवल सोचते ही रह जाते हैं और काम कभी भी शुरू नही करते है। इसलिए सबसे पहले एक चैनल बनाते और सभी जरूरी setting को पूरा कर लें।
अगर आपने अभी तक यूट्यूब पर अपना चैनल नहीं बनाया है। और आपको नही पता कि एक Professional YouTube channel कैसे बनाया जाता है। इसी के साथ चैनल को customize कैसे करते है। तो इसके लिए हमारा यह लेख पढ़े।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
आज हम आपको दस तरीके बताएंगे जिसे अगर आप अपनाते हैं तो आपको जल्द से जल्द अच्छे result जरूर मिलेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करे।
सही niche का चुनाव करें
सबसे पहले आपको अपने चैनल के लिए एक विषय का चुनाव करना होगा। एक ऐसा विषय जिसने आपकी विशेष रुचि भी हो। और वह अन्य लोगो को भी पसंद हो। जैसे कुछ महिलाओं को खाना बनाना पसंद होता है। तो वे कुकिंग वीडियो बनाती है। तो कुछ को dance करना पसंद होता है तो वे dance class की वीडियो बना लेते है।
इसके बाद जिन लोगो को रुचि cooking में है वे उनकी वीडियो देखेंगे और जिन्हे dance सीखना है वे dance class की वीडियो देखना पसंद करेंगे। जब आप एक विषय का चुनाव करते हैं तो उसी पर डटे रहे और लगातार इसी विषय पर वीडियो बनाते है। तभी आपका यूट्यूब वीडियो अपनी पसंदीदा audience तक जाएगा।
अगर आप कभी कुछ तो कभी कुछ बनाकर upload करते रहते हैं तो भूल जाइए की आप कभी एक successful youtuber बन सकते हैं। इसलिए चैनल बनाने के बाद पहले एक सही niche अर्थात विषय का चुनाव करना पहला और सबसे जरूरी step है।
अपनी वीडियो को Optimize करे
चैनल को ग्रो करने का मतलब होता है अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाना क्योंकि तभी ये आपको ज्यादा views और subscriber देगा। इससे होगा ये की अगली कुछ समय बाद जब आप वीडियो डालेंगे तो आपको views पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप शुरुआत में ज्यादा मेहनत करेंगे ताकि आपके सब्सक्राइबर बढ़ सके। इसके लिए अपने वीडियो में Title, Tag, और Description का सही से इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आप ज्यादा कुछ नहीं करना है….
बस अपने वीडियो के विषय से जुड़े hashtags को डिस्क्रिप्शन में लिखना है और वीडियो के बारे में कुछ जानकारी भी साथ में लिख दे। इसके अलावा Title लिखते समय भी search किए जाने वाले keyword का प्रयोग करें।
अगर आप जल्द से जल्द अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख जरूर पढ़ें।
Thumbnail को आकर्षक बनाएं
सही Title, Tag और description लिख कर अगर आप अपनी वीडियो को ज्यादा लोगो तक पहुंचा भी देते है। तो इसका फायदा आपको तब तक नहीं मिलेगा जब तक आपकी वीडियो पर कोई click न करें। इसलिए आपको अपनी वीडियो को clickable बनाना होगा।
वीडियो को क्लिकेबल बनाने का मतलब है एक आकर्षक थंबनेल बनाना इसके लिए आप थंबनेल में अच्छी क्वालिटी के image, colour और सही से text का इस्तेमाल करे। तभी कोई आपकी वीडियो पर क्लिक करेगा।
इसके लिए आप कुछ वेबसाइट और कुछ apps का इस्तेमाल कर सकते है जैसे :-
- Canva
- Pixel lab
- Pics art
- Thumbnail maker
Content Quality पर ध्यान दें
उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट बनाना बहुत जरूरी है। Content की quality से मेरा मतलब तीन बातों से है। अगर आपकी वीडियो में ये तीनों चीजे सही है तो आप एक महीने के अंदर अंदर अपना चैनल ग्रो कर लेंगे। चलिए जानते है ये तीनों चीजे क्या है।
Script writing: दोस्तो आप जो भी वीडियो बनाने जा रहे है उसके लिए पहले script तैयार कर ले जिसमे आपको वीडियो के लिए intro – body – outro तीनों चीजे सही से लिख लेनी है। और ध्यान रखें की जो भी आप बता रहे है उसे आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करें।
Voice editing: मान लीजिए अब कोई आपकी वीडियो पर लोग click कर ही देते हैं लेकिन जैसे आपने बोलना शुरू किया वैसे ही उन्हें ज्यादा शोर सुनाई से और आपकी आवाज कम या फिर किसी भी प्रकार से अपनी आवाज clear न हो।
तो कोई भी कितनी देर तक आपकी वीडियो देखना पसंद करेगा। इस तरह तो आपका चैनल बिलकुल भी ग्रो नही होगा। इसलिए आपको ऐसे जगह आवाज रिकॉर्ड करनी चाहिए जहा ज्यादा शोर न हो। और इसके लिए आप play store से कुछ voice editing apps भी install कर सकते हैं।
Video quality: आप जब वीडियो एडिटिंग के लिए images और videos का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी quality भी अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए आप कुछ free images & videos देने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तो शुरुआत में सभी के पास इतने साधन नही होते हैं की से अच्छा mobile, camera, या फिर कोई भी software खरीद सके। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की वे यूट्यूब पर सफल नहीं हो सकते है। आपके पास जो भी है जैसा भी है उसी से शुरुआत करें और धीरे धीरे आपको सफलता जरूर मिलेगी।
अपने चैनल को Promote करे
यूट्यूब पर जल्दी ग्रो कैसे करे इसका एक तरीका यह भी है की आप अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें क्योंकि ऐसा करने से आपको जल्दी view मिलेंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं।
फ्री में प्रमोट करें : इसके लिए आप अपने चैनल को social media पर शेयर कर सकते है। अपने दोस्तो के साथ या अपने चैनल के विषय से जुड़े हुए फेसबुक पेज पर इत्यादि।
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है। वीडियो को ज्यादा शेयर न करें और खास कर के ऐसे लोगो के साथ जिन्हे आपको वीडियो में कोई दिलचस्पी ही नही है। क्योंकि अगर वो आपकी वीडियो पर केवल click करके वापस आ जाते हैं तो आपके चैनल की ग्रो होने के चांस बहुत कम होने लगते है।
पैसे देकर प्रमोट करें: यदि आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप अपने चैनल को जल्दी ग्रो कर सकते हैं। इसके लिए आपको google ads का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं।
आप जिस वीडियो को प्रमोट करेंगे उसे youtube के news feed, search feed और suggestion में दिखाया जायेगा इस तरह आपकी वीडियो जल्दी से जल्दी ज्यादा view प्राप्त कर लेगी।
FAQ | YouTube channel ko grow Kaise Kare
यूट्यूब पर जल्दी ग्रो कैसे करें
आपको ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए जिन्हें ज्यादा लोग search करते है या फिर ऐसे टॉपिक पर जो की trending में चल रहे हो इस तरह आप यूट्यूब पर जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
यूट्यूब पर एक दिन में 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं?
यदि आप लगातार यूट्यूब पर उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट को पब्लिश करते है तो आपको जल्द ही एक ही दिन में 1000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त होने लग जायेंगे।
यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?
आपको कम से कम 30 दिन तक रोज वीडियो अपलोड करना चाहिए और उसके बाद आप देखेंगे कि आपको अच्छे परिणाम मिलने लगे है। आप ज्यादा से ज्यादा 2 महीने में अपना चैनल ग्रो कर सकते है। बस आपको सही से काम करना होगा।
क्या मुझे 2023 में यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?
जी हां! बिलकुल आपको 2023 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लेना चाहिए। आप जितनी देर करेंगे उतना आपका ही नुकसान है इसलिए बिना देर किए यूट्यूब पर अपना चैनल बना लें।
निष्कर्ष | यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें
तो दोस्तो ये थी जानकारी को यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें और वीडियो को वायरल कैसे करें। अगर आप वीडियो में बताए गए इन बातो का ध्यान रखते है 100% आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
हम यही उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया होगा। अगर लेख से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो हमें कॉमेंट में जरूर बताएं। यदि लेख में हमसे कही गलती हुई है तो ये भी जरूर बताएं।
अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, या फिर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे ब्लॉग softjagat.com को फॉलो जरूर कर लें। क्योंकि हमारा ब्लॉग इन तीनों app से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी हर रोज एक नए लेख के रूप में आपको देता है।