यूट्यूब पर पैसे कमाना तब तक संभव नहीं जब तक कोई व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घड़ी घंटे पूरा नहीं कर लेता। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ाए। कुछ लोग तो चैनल शुरू करने के बाद तुरंत ही काम करना छोड़ देते हैं।
क्योंकि जब वे 1 या 2 वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं तो उन्हें कोई रिजल्ट देखने को नहीं मिलता इसलिए वे ऐसा सोचने लगते हैं कि 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉचटाइम पूरे करना बहुत ही मुश्किल काम है जो वह कभी नहीं कर पाएंगे।
यूट्यूब के बारे में आज बच्चा बच्चा जानता है और इससे पैसे भी कमाना चाहते हैं इसलिए यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ती ही जा रही है। लेकिन दोस्तों इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते।
आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप बहुत ही जल्द अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब के साथ-साथ 4000 घंटे का बॉस टाइम पूरा कर सकते हैं। इसलिए आज की इस लेख 4000 घंटे का वॉचटाइम कैसे पूरा करें को ध्यान से जरूर पढ़ें।
वॉचटाइम कैसे बढ़ाएं – watchtime क्या होता है?
दोस्तों जो लोग यूट्यूब पर नए हैं और जिन्होंने नया नया यूट्यूब चैनल बनाया है उनमें से ज्यादातर लोगों को यह समझ में ही नहीं आता कि वॉचटाइम क्या होता है और हमें वॉचटाइम मिलता कैसे है।
इसलिए हम सबसे पहले यह समझेंगे कि वॉचटाइम होता क्या है और 4000 घंटे का वॉचटाइम में आखिर कितना समय लग सकता है। या फिर 4000 घंटे में कितने मिनट होते हैं पहले इसे समझते हैं।
मान लीजिए दोस्तों आपने यूट्यूब पर 4 मिनट की एक वीडियो अपलोड कर दी। अब यदि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो पर क्लिक करके इस वीडियो को पूरा देख लेता है. तब आपको 4 मिनट का वॉचटाइम मिल जाता है।
लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने वीडियो पर क्लिक तो किया लेकिन इसे पूरा नहीं देखा. केवल 1 मिनट देख कर ही वीडियो से हट गया. तब आपको केवल 1 मिनट का वॉच टाइम मिलेगा। उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि वह वॉचटाइम क्या होता है।
4000 घंटे में कितने मिनट होते हैं
वॉच टाइम क्या होता है यह जाने के बाद आपको यह समझना चाहिए कि यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो 1 साल के अंदर अपने चैनल पर 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा।
लेकिन अक्सर में लोगों को यह बात परेशान करती है कि आखिर कितने मिनट की कितनी वीडियो डालकर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि 4000 घंटे में आखिर कितने मिनट होते हैं।
दोस्तों के घंटे में 60 मिनट होते हैं इस हिसाब से 4000 घंटे में 240000 मिनट होते हैं। ऐसे में अगर आप की 1 मिनट की वीडियो पर 240000 या इससे ज्यादा व्यू आ जाएं और आपकी वीडियो को हर किसी ने पूरा देखा हो तो उसी दिन आपको 4000 घंटे का वॉचटाइम मिल जाएगा।
उम्मीद है अब आपका यह कंफ्यूजन दूर हो गया होगा कि वॉचटाइम होता क्या है और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको कितना वॉच टाइम चाहिए या फिर 4000 घंटे के वॉच टाइम में कितने मिनट होते हैं।
तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉचटाइम कैसे पूरा करें और 1 साल के अंदर अंदर आप यह मापदंड पूरा करके कैसे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं…..
Audience की पसंद को समझें
दोस्तों आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप लोगों को वह दिखाएंगे जो लोग देखना चाहते हैं. ना कि वह जो केवल आप देखना चाहते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो तभी देखेगा जब उसे उस विषय में कोई दिलचस्पी होगी।
जब आप रेगुलर वीडियो अपलोड करने लगते हैं. और आपकी वीडियो पर कुछ भी आने लगते हैं. तो आपको ध्यान देना चाहिए कि आपकी किस वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यू मिल रहे हैं।
इसके बाद आपको उस वीडियो की तरह ही वीडियो बनाने हैं ताकि वह आपकी ऑडियंस को ज्यादा पसंद आए और उस वीडियो पर ज्यादा वॉचटाइम मिले। चलिए एक उदाहरण के रूप में समझते हैं..
मान लीजिए कोई व्यक्ति कुकिंग वीडियोस बना रहा है अपने चैनल पर. वेज, नॉन वेज, चाइनीस, इंडियन हर तरह की वीडियो अपलोड करता रहता है। लेकिन जब वह किसी नॉनवेज रेसिपी की वीडियो अपलोड करता है तो उसे पिछले के मुकाबले में ज्यादा व्यूज मिल जाते हैं।
इसका यह मतलब हुआ कि उसके सब्सक्राइबर नॉनवेज रेसिपीज को ज्यादा पसंद करते हैं. इस सूरत में उस व्यक्ति को नॉनवेज रेसिपीज की सादा वीडियो बनाने से ज्यादा होगा उस टाइम मिलेगा।
High Quality Video बनाएं
वॉचटाइम बढ़ाने के लिए वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि दोस्तों आजकल लोग वही देखना पसंद करते हैं जो देखने और सुनने में अच्छा लगता है।
आपकी वीडियो को तब तक ज्यादा लोग देखना पसंद नहीं करेंगे जब तक उसकी क्वालिटी बढ़िया से बढ़िया ना हो। आप आप खुद को ही ले लीजिए। आपको दो वीडियो देखने के लिए दी जाती हैं।
दोनों ही वीडियो एक ही टॉपिक पर है जो आपको पसंद है। लेकिन उसमें से एक वीडियो की क्वालिटी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है और उसमें सब कुछ धुंधला धुंधला और बहुत पुराना सा दिखाई देता है।
वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो ऐसी है जिसकी क्वालिटी बहुत ही शानदार है। ऐसी सूरत में आप कौन सी वीडियो देखना पसंद करेंगे। जाहिर सी बात है आप हाई क्वालिटी वीडियो देखना ही पसंद करेंगे।
इसलिए अब जब भी आप वीडियो बनाएं तो आपको उसका रेजोल्यूशन 1080p रखना है. वीडियो बनाने के लिए आप फ्री hd इमेज और वीडियो गूगल पर pixabay और pixels जैसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Voice की Quality पर ध्यान दें
दोस्तों जिस तरह यूट्यूब वीडियो में इमेजेस और वीडियो क्लिप्स की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। बिल्कुल उसी तरह जब आप अपनी वीडियो में वॉइस ओवर करते हैं तो आपकी आवाज भी अच्छी तरह से लोगों को सुनाई देनी चाहिए।
दोस्तों जिस तरह यूट्यूब वीडियो में इमेजेस और वीडियो क्लिप्स की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। बिल्कुल उसी तरह जब आप अपनी वीडियो में वॉइस ओवर करते हैं तो आपकी आवाज भी अच्छी तरह से लोगों को सुनाई देनी चाहिए।
कोई भी व्यक्ति ऐसी वीडियो देखना पसंद नहीं करता जिसमें आवाज क्लियर ना हो और पीछे बहुत ज्यादा शोर आ रहा हो। इसलिए जब भी आप यूट्यूब वीडियो में वॉइसओवर करें तो माइक का इस्तेमाल जरूर करें।
दोस्तों मैं जानती हूं शुरुआत में किसी के भी पास इतने पैसे नहीं होते कि वह महंगा माइक ले सके। इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप यूट्यूब से कोई भी वीडियो देखकर वॉइस एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे की वीडियो और वॉइस दोनों की ही क्वालिटी अच्छी हो सकती है। या फिर आप ऐमेजोन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से सस्ता माइक जैसे ₹300 या फिर ₹500 तक का माइक भी खरीद सकते हैं।
यदि वह तीन बातें हैं जिसका ध्यान रखकर आप जल्द से जल्द वॉचटाइम बढ़ा सकते हैं। वॉचटाइम बढ़ाने के लिए यह तीनों बातें ही जरूरी है। आपकी ऑडियंस को आपकी वीडियो पसंद आनी चाहिए। वीडियो की क्वालिटी और वॉइस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। ताकि सब आपकी वीडियो ज्यादा देर तक देखें।
यह पढ़ें – अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम नहीं मिले तो क्या होगा?
FAQs | 4000 घंटे का वॉचटाइम कैसे बढ़ाएं ?
4000 घंटे वॉच टाइम फ्री कैसे पूरा करें?
वॉचटाइम बढ़ाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते आप फ्री में वॉचटाइम बढ़ा सकते हैं बस आपको 30 दिन तक हर रोज एक वीडियो अपलोड करनी है इस तरह आप देखेंगे कि आपकी कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल हो जाएगी।
4000 वॉच टाइम क्या होता है?
4000 वॉच टाइम का मतलब है 4000 घंटे तक देखा गया समय। 4000 घंटे में 240000 मिनट होते हैं। यदि इतनी देर तक आपकी वीडियो को देखा जाए तब आपको 4000 घंटे का वॉचटाइम प्राप्त हो जाता है।
1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच आवर्स कैसे खरीदें?
दोस्तों आप आसानी से कुछ टिप्स फॉलो करके 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच का एक वर्ष में पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
फिर भी अगर आप पैसे लगाकर सब्सक्राइब रोडवेज टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको गूगल एड्स से अपनी वीडियो को प्रमोट करना चाहिए।
मेरे पास यूट्यूब पर कितने घड़ी घंटे है?
अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपको कितने घड़ी घंटे प्राप्त हुए हैं. तो आपको किसी भी ब्राउज़र में अपना यूट्यूब चैनल खोलना है।
वहां से सेटिंग के ऑप्शन में आपको मोनेटाइजेशन का एक विकल्प मिलेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपको कितने घड़ी घंटे प्राप्त हुए हैं।