यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं – 2023 में मोबाईल से YouTube Video Kaise Banaye

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिस पर अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि Youtube video kaise banaye. इसके बाद यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ये जाना जा सकता है।

यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं ये जानने से पहले आपको ये तय करना होगा की आपको किस तरह की वीडियो बनानी है क्योंकि कुछ लोग चेहरा दिखाकर वीडियो बनाते है तो कुछ केवल आवाज डाल कर. अलग अलग तरह की वीडियो बनाने के लिए अलग चीजों की जरूरत पड़ती है।

अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी की youtube par video kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं।

YouTube video kaise banaye

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं इसके लिए कई चरण पूरे करने होते है।

जैसे वीडियो बनाने के लिए टॉपिक ढूंढना, कीवर्ड रिसर्च करना, स्क्रिप्ट लिखना, वीडियो रिकॉर्ड करना, ऑडियो रिकॉर्ड करना, वीडियो एडिट करना और इसके बाद वीडियो को अपलोड करना.

आज हम एक एक करके आपको सभी चीजे विस्तार में समझाएंगे किस तरह आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। इसलिए पूरे लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Video के लिए Topic ढूंढे

अगर आपने एक नया चैनल बनाया है तो सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपके चैनल का टॉपिक क्या रहेगा। इसे हम चैनल का niche कहते है जो की अलग अलग होता है। पर आपको अपने चैनल के लिए एक ही niche रखना होता है।

आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए entertainment, comedy, food, book summaries, motivation, art and craft या education news में से कोई भी विषय चुन सकते हैं। या फिर इसके अलावा कुछ भी रख सकते हैं।

एक बार जवाब अपने चैनल के लिए विषय का चुनाव कर सकते हैं तो उसी विषय से जुड़े अलग-अलग टॉपिक्स पर आपको वीडियो बनानी चाहिए। जो विषय आप ने चुना है हमेशा उससे जुड़ी वीडियो ही बनाए अन्य विषय डालने से आपके चैनल पर व्यूज कम हो सकते हैं।

वीडियो के लिए Script लिखें

जब आप अपनी वीडियो के लिए टॉपिक का चुनाव कर लेते हैं तो इसके बाद आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छी सी स्क्रिप्ट लिखनी होती है। जो कुछ भी आप वीडियो में बताने वाले हैं वही वीडियो की स्क्रिप्ट होती है।

इसके लिए आपको पहले एकांत में थोड़ा सोच विचार करना चाहिए और अन्य लोगो की वीडियो भी देख सकते हैं और फिर उसके बाद अपने हिसाब से पूरी स्क्रिप्ट लिखें। एक बात का ध्यान रखें कभी किसी को कॉपी न करें।

स्क्रिप्ट में आपको सबसे पहले intro लिखना होता है जिसमे आप लोगो को अपनी वीडियो में स्वागत करते हैं और उन्हें वीडियो में आगे क्या बताने वाले है ये एक या दो लाइन में बता देते है।

इसके बाद आपको स्क्रिप्ट की बॉडी लिखनी होती है जिसमे आपकी वीडियो में जो कुछ भी बताना है उसे विस्तार में समझते हैं। ताकि लोगो को आपकी वीडियो से कुछ फायदा मिले। बीच में आप एक बार अपने चैनल को सब्सक्राइब करने को जरूर बोलें।

जो आप बताना चाहते हैं उसे बताने के बाद अंत में आपको outro लिखना होता है। जिसमे आप लोगो को वीडियो देखने के लिए शुक्रिया कहते हैं और चैनल को सब्सक्राइबर, लाइक एवं कॉमेंट करने को बोलते हैं।

यूट्यूब के लिए Video रिकॉर्ड करें

यूट्यूब पर दो तरह की वीडियो बनाई जाती है एक वह वीडियो जिसमें यूट्यूब पर अपना चेहरा भी दिखाते हैं और आवाज भी डालते हैं और दूसरी वह वीडियो होती है जिसमें वे केवल आवाज डालते हैं और चेहरा नहीं दिखाते हैं।

अगर आप चेहरा दिखा कर वीडियो बनाते हैं तो आपको वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक शांत और सही लोकेशन का चुनाव करना चाहिए। यह रिकॉर्डिंग आप अपने घर के किसी भी कमरे में कर सकते हैं।

शुरुआत में किसी के भी पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते कि वह एक डीएसएलआर कैमरा खरीद सकें। ऐसी स्थिति में जो फोन आपके पास है आप उसी से वीडियो रिकॉर्ड करें। शुरुआत में आप फोन से ही वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।

लेकिन कुछ समय बाद आपको एक डीएसएलआर कैमरा ले लेना चाहिए जो कम से कम ₹25000 तक में आ जाएगा। क्योंकि कैमरे की मदद से आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वीडियो के लिए Voice रिकॉर्ड करें

अगर आप यूट्यूब पर ऐसी वीडियो अपलोड करते हैं जिसमें आप अपना चेहरा ना दिखा कर केवल आवाज डालते हैं तो आपको कैमरे की कोई जरूरत नहीं होती है। अब आपको केवल अपनी आवाज रिकॉर्ड करने की भी जरूरत होती है।

ऐसी स्थिति में आपको किसी प्रकार का कैमरा खरीदने की कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से 10 से 15000 वाले मोबाइल फोन से ही पूरी वीडियो तैयार कर सकते हैं।

इसके लिए आप प्ले स्टोर से कोई भी वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करके उसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड कर लीजिए और फिर वीडियो एडिटिंग के समय उसे एडिट कर सकते हैं।

आवाज के लिए mic का इस्तेमाल करें

जब हम यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि बैकग्राउंड में बहुत ही ज्यादा शोर आ रहा होता है या फिर बोलते समय जब हम सांस लेते हैं तो वह आवाज भी ऑडियो में रिकॉर्ड हो जाती है।

इस तरह हम अच्छी क्वालिटी की आवाज बिल्कुल भी रिकॉर्ड नहीं कर पाते और हमारे वीडियो बेकार हो जाती है। अगर आप एक हाई क्वालिटी वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको माइक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

माइक तो आप शुरू में ही खरीद सकते हैं जब आपने नया चैनल बनाया होता है। क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी। इसे आप आसानी से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर 300 से ₹700 का सस्ता माइक भी बहुत आसानी से मिल जाता है। जिससे आप अच्छी क्वालिटी की आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Tripot स्टैंड का इस्तेमाल करें

जब आप अपने मोबाइल फोन या फिर कैमरे की मदद से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तब आपको ट्राइपॉड स्टैंड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जब आपके पास एक कैमरामैन होता है तब आपको इसकी कोई जरूरत नहीं होती।

लेकिन ट्राइपॉड स्टैंड उन लोगों के लिए काफी मददगार होता है जो अकेले वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। ट्राइपॉड स्टैंड भी आपको आसानी से ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा।

अगर आप ऑनलाइन एक ट्राइपॉड स्टैंड खरीदते हैं तो इसकी न्यूनतम कीमत ₹300 से शुरू होती है। इसलिए आसानी से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस स्टैंड का इस्तेमाल जरूर करें।

वीडियो एडिटिंग करें

जो वीडियो या फिर ऑडियो आप रिकॉर्ड करते हैं उसे जैसे का तैसा यूट्यूब पर अपलोड नहीं करना होता है। वह वीडियो लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आई इसके लिए वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करना बहुत जरूरी होता है।

अगर आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में कुछ भी नहीं बताया फिर आपने आज से पहले कोई भी वीडियो एडिट नहीं की है तो घबराइए मत आप यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग कोर्स फ्री में सीख सकते हैं।

यूट्यूब पर आपको ऐसे सैकड़ों वीडियो मिल जाएंगे जिनमें फ्री में वीडियो एडिटिंग करना मोबाइल से और लैपटॉप से सिखाया गया है। वीडियो एडिटिंग के लिए अलग-अलग फ्री और paid app और software मौजूद है।

अगर आप मोबाइल से फ्री में वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो kinemaster सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहता है। अगर आप लैपटॉप में कोई सॉफ्टवेयर खरीदना चाहता है चाहते हैं तो इसके लिए filmora सही रहेगा।

वीडियो के लिए फ्री इमेज और म्यूजिक

जब आप बिना चेहरा दिखाई केवल आवाज वाले वीडियो बनाते हैं तो आपको इसमें अलग-अलग इमेजेस और म्यूजिक भी ऐड करना पड़ता है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

गूगल पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जो आपको हर तरह की इमेज फ्री में देती है और वहां से आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए फ्री म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आप pixabay, pixel, unsplash जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप गूगल पर कॉपीराइट फ्री इमेजेस सर्च करेंगे तो आपके सामने खुद ही बहुत सारी वेबसाइट खोल कर आ जाएंगे।

Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें

जब आप की वीडियो पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाती है तब बारी आती है इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने की। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

इसके लिए आपको अपने फोन में Play Store से YT Studio नाम का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब खोलें।
  • अब जो प्लस का निशान दिखाई दे रहा है उस पर टैप करें
  • इसके बाद Upload a video पर टैप करें
  • अब जो वीडियो अपलोड करना है उसे चुने।
  • इसके बाद वीडियो का Title & Discription लिख दें
  • Visibility के ऑप्शन में वीडियो को Unlisted रखें।
  • अब वीडियो को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद yt studio खोलें
  • जो वीडियो अपने अपलोड की है उसपे जाएं।
  • और यहां से वीडियो में tag लगा दे जो की आपके वीडियो की टॉपिक से मिलते हो।
  • ऊपर दिख रहे पेंसिल के निशान पर टाइप करके वीडियो में थंबनेल जरूर लगाएं।
  • अब वीडियो को अनलिस्टेड से हटाकर पब्लिक कर दें।

FAQs | यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए क्या क्या लगता है

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन और एक माइक जरूर होना चाहिए। इसके अलावा यदि आपके पास वीडियो कैमरा और लैपटॉप है तो और भी अच्छी बात है।

वीडियो बनाने के लिए किसी भी विषय में आपकी विशेष रूचि होनी चाहिए ताकि आप इस विषय पर अनेकों वीडियो बना। आप को वीडियो एडिटिंग करना भी सीखना होगा।

पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

अगर आप यूट्यूब पर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है यह चैनल आप केवल 2 मिनट में बना सकते हैं।

इसके बाद आपको इस चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते हुए 1000 सब्सक्राइब और और 4000 घंटे का बॉस टाइम प्राप्त करना होता है तभी आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष | यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए?

तो दोस्तों यह थी पूरी जानकारी की यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। वीडियो बना कर यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट हर रोज पढ़ने और नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग softjagat को फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment