2023 में सफल YouTuber Kaise Bane और पैसे कैसे कमाएं

YouTuber Kaise Bane – क्या आपका सपना हैं, की आप भी Carryminati, Round2hell की तरह बड़े YouTuber बने , लेकिन आपको मालूम नही हैं, की आखिर यूट्यूबर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है? तो मेरे ख्याल से आज के इस पोस्ट को आपको अंत तक पढ़ना चाहिए ।

सही मायने में देखे दोस्तो, तो आज के समय में को यूटुबर हैं, वो बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं, आज के समय ने ऐसे बहुत सारे YouTuber मैने देखे हैं, जो पैसा कमाने के मामले में Bollywood Actor को भी पीछे छोड़ दिए हैं।

इसलिए दोस्तो अगर आपका सपना हैं, की आप एक सफल Youtuber बने, तो मेरे ख्याल से आपका यह निर्णय बिलकुल सही हैं, क्योंकि YouTube के जरिए आप पूरे दुनिया मे फेमस हो सकते हैं, चाहे आपके पास एक भी पैसा क्यों ना हो।

खैर चलिए दोस्तो अब बाते बहुत हुई, अब हम आपको एक सफल यूटबर कैसे बने के बारे में कुछ Tips & Trick को बता रहे हैं। अगर आप इन ट्रिक और टिप्स को अपने यूट्यूब कैरियर में लगाते हैं, तो आप कम समय में एक फेमस यूटबर बन जायेंगे

लेकिन एक Successful YouTuber Kaise Bane के बारे में जानने से पहले, आप यहां आज के समय में YouTuber बनने के फायदे को भी देख लीजिए , ताकि आपकी यूटयूब के प्रति चाहत और बढ़ जाएं 🙂

✅ नोट कीजिए – आपको बता दूं दोस्तो इस WebYukti वेबसाइट के मालिक सागर यादव ने लिखा हैं, अगर आपको YouTube, Make Money Online और Earning App के बारे ने सही जानकारी को पढ़ना चाहते हैं, तो आप WebYukti वेबसाइट को जरूर Visit करें।

2023 में YouTuber बनने के फ़ायदे 

  • एक YouTuber बनकर आप महीने के लाखों , करोड़ो रुपए कमा सकते हैं।
  • YouTuber बनकर आप बड़ी बड़ी फिल्मों में बहुत ही आसानी से काम ले सकते हैं ।
  • अगर आपका कोई बिजनेस हैं, तो अपने सब्सक्राइबर के दम पर आप अपने बिजनेस को कम समय में बहुत ज्यादा Grow कर सकते हैं ।
  • सबसे बड़ी बात , अगर आप एक फेमस YouTuber बन जाते हैं, तो इससे Ex- Girlfriend बहुत पछताएगी ।

😎😎नोट कीजिए – तो दोस्तो ऊपर दिए गए Point को पढ़कर आप समझ गए होंगे, की आज के समय में अगर आप एक YouTuber बन जाते हैं, तो आपको कितने सारे फायेंदे हो सकते हैं। चलिए अब हम फाइनली अब समझते हैं, की आखिर एक सफल यूटबर कैसे बने । 😎

YouTuber Kaise Bane ( यूटयूबर बनने के टिप्स )

अब आप मजे से 2023 में कैसे एक सफल Youtuber बन सकते हैं, उसके बारे ने मजेदार टिप्स को पढ़िए, और अंत में अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताइए ।

#1. सबसे पहले आप तय कीजिए की आप कैसा वीडियो बनाना चाहते हैं, 

आप तो जानते हैं, की आज के समय में आपको YouTuber पर हजारों कैटेगरी के विडियोज मिल जायेंगी , तो अगर आप अपने जीवन में एक सफल YouTuber बनना चाहते हैं।

तो इसके लिए सबसे पहला कदम यही हैं, की आप पहले यह तय कीजिए की आप यूटयूब पर किस कैटेगरी का Videos को बनाना चाहते हैं। 

अब दोस्तो अगर आप खुद भी नही समझ पा रहे हैं, की आखिर मुझे YouTube पर किस प्रकार का वीडियो को बनाना चाहिए । 

तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप अपने आप को थोड़ा समय देकर, यह देखे की आपके अंदर किस प्रकार का टैलेंट हैं, या किस प्रकार का विडियोज बनाना आपको अच्छा लगता हैं। 

उदाहरण के लिए दोस्तो अगर आपके अंदर कॉमेडी करने का टैलेंट हैं, तो आप YouTube पर कॉमेडी विडियोज को बना सकते हैं, उसी तरह दोस्तो अगर आपको टेक्नोलॉजी से सबंधित चीजों में दिलचस्प हैं। 

तो आप YouTube पर Tech Video को बना सकते हैं। वही अगर आपको नई नई जगह पर घूमना पसंद हैं, तो आप Travel Vlog Video को बना सकते हैं। 

तो यहां पर दोस्तो, मेरे कहने का मतलब यही हैं, की आप YouTube पर उसी कैटेगरी का विडियोज को बनाना हैं, जिसमे आपका रुचि हो, इसके आलावा आपको अपने टैलेंट को देखते हुए भी YouTube Videos को बनाना चाहिए । 

अपने टैलेंट के अनुसार ही यूटयूब विडियोज को क्यों बनाए, इसे थोड़ा समझे 

मेरे ख्याल से दोस्तो अगर आप अपने टैलेंट के अनुसार YouTube पर विडियोज को नही बनाते हैं, तो इससे आपको एक सफल यूटुबर बनने में बहुत अधिक समय लग सकता हैं।

या यह भी हो सकता हैं, की आप कभी भी एक सफल Youtuber ना बन पाएं , इसका उदाहरण आप YouTuber Ark Aadil के चैनल से समझ सकते हैं। 

यह अपने YouTube Channel पर पहले Gaming से सबंधित Videos को बनाते थे, लेकिन इनका टैलेंट कॉमेडी करना था, यही कारण हैं, दोस्तो की इनको यूट्यूब पर सफलता तभी मिली जब यह अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो के बनाने लगे ।

#2. अब अपना यूट्यूब चैनल बनाए 

जब आप यह तय कर लिए हैं, की मुझे यूट्यूब पर किस प्रकार का वीडियो को बनाना हैं, तो इसके बाद आपको अपना खुद का एक YouTube Channel बना लेना हैं,

ध्यान रहे जब आप अपना खुद का एक YouTube Channel बनाए, तो उसका नाम यूनिक और छोटा रखे , जिसे कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से याद रख सके । 

में यह इसलिए कह रहा हु, की अगर आप अपने चैनल का नाम यूनिक नहीं रखेंगे, तो इससे आपका चैनल जल्दी YouTube के Search Result में नही आएगा । 

अब दोस्तो, मुझे लगता हैं, की जब भी यूटयूब चैनल बनाने की बात आती हैं, तो लोग अपने यूट्यूब चैनल को 5 मिनट में ही ओपन कर लेते हैं। 

लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप जब भी अपना यूट्यूब चैनल बनाए , उसे प्रोफेशनल तरीके से बनाए, आप किस तरह एक प्रोफेशनल YouTube Channel बना सकते हैं, इसके बारे में हमने नीचे एक Guide Video को दिया हैं। 

तो YouTuber बनने का दूसरा कदम हैं, स्मार्ट तरीके से खुद का एक YouTube Channel को बनाना । 

#3. अब यूट्यूब विडियोज को बनाना शुरू कीजिए 

अब दोस्तो जब आपने अपना यूटयूब चैनल बना लिया हैं, तो इसके बाद आपको यूट्यूब वीडियो को बनाना शुरू कर देना हैं, इस बात का खास ख्याल रखे।

की हर YouTuber को अपनी पहली वीडियो को बनाने में बहुत सारे तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं, जब हम पहली बार विडियोज को बनाते हैं, 

तो 5 मिनट का वीडियो भी बनाने में हमे 5 घंटे लग जाते हैं, और खासकर जब हम पहली बार वीडियो को बनाते हैं, तो हमे कैसे बोलना हैं, क्या बोलना हैं, कुछ समझ में नही आता हैं। 

अगर यह समस्या आपके साथ हो रही हैं, तो इससे आप चिंता महसूस ना करें, क्योंकि यह समस्या सभी लोगो के साथ होता हैं, आपको बता दूं कि जैसे जैसे आप वीडियो को बनाते जायेंगे। 

वैसे वैसे ही आपके बोलने के प्रक्रिया में सुधार होते जायेगा, आपको बस अपने तरफ से पूरा कोशिश करना हैं, की आपका वीडियो क्वालिटी में बने , 

अब दोस्तो मेरे ख्याल से आप Youtuber Manoj Dey को तो जरूर जानते होंगे, जिनके YouTube Channel पर फिलहाल समय में 45 लाख सबस्क्राइबर हैं। 

आज के समय में यह अपने वीडियो में फारतेदार बोलते हैं, लेकिन एक समय था, जब यह भी अपने वीडियो में काफी धीरे धीरे बोलते हैं, 

तो यहां पर दोस्तो, मेरे कहने का सिर यही मतलब हैं, की आप जब वीडियो को बनाना शुरू करें, तो बस अपने तरफ से पूरी कोशिश करें, की आपका वीडियो अच्छा हो, बाकी अगर आपको वीडियो में सही से बोलना नहीं आ रहा हैं,

तो यह समस्या यूट्यूब कैरियर के शुरुआती समय में सभी के साथ होता हैं, आप जैसे जैसे वीडियो को बनाते जायेंगे, वैसे वैसे आप इस चीज में एक्सपर्ट होते जायेंगे

#4. अपने चैनल को मोनेटाइज करें

अब दोस्तो जब आप अपने YouTube Channel पर वीडियो को बनाने लगते हैं, तो इसके बाद आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा कर लेना हैं,

क्योंकि दोस्तो, YouTube Channel को Monetize कर पैसे कमाने के लिए यह बहुत जरूरी हैं, बिना 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे के आप अपने चैनल के मोनेटाइज को Enable नही कर सकते हैं। 

एक बार जब आप अपने चैनल के Monetization को Enable कर देते हैं, तो इसके बाद आपके विडियोज पर जितना Views आएगा , और जितने आपके Videos पर Ads चलेंगे, 

YouTube आपको उसी के अनुसार पैसा देगा , आपको बता दूं की यूट्यूब से आप जितना भी पैसा कमाएंगे , वो पहले आपके Adsense Account में जाता हैं, 

इसके बाद Adsense हर एक महीने के 21 तारिक को आपके कमाए गए पैसे को आपके बैंक अकाउंट में भेज देता हैं। 

#5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते रहिए 

देखिए दोस्तो, में इस बात के करीब 2015 से ही नोटिस कर रहा हूं, की यूट्यूब पर बहुत सारे लोग यूट्यूबर बनने आए , लेकिन आज के समय में उनमें से वही YouTuber का चैनल चल रहा हैं, जो ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करने के साथ साथ समय समय पर अपने वीडियो बनाने के तरीके को बदलते हैं।

इस बात का अंदाजा आप Technical Guruji और Tech Burner के यूट्यूब चैनल को देखकर लगा सकते हैं, Technical Guruji अपने समय के सबसे बड़े Tech YouTuber थे | लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने Video के बनाने को तरीके को नहीं बदला | 

इसलिए उनके ही कैटेगरी के छोटे YouTuber ( उदहारण के लिए Techburner ) आगे निकल गए, Tech Burner अपने Videos में जहाँ Tech के बारे में जानकारी देते हुए, लोगो को हसाते भी थे , वही Technical Guruji सिर्फ टेक्नोलॉजी के बारे में बताते थे | 

जिसके कारण ऑडियंस बोर हो जाती थी, और जब तक उनको इस चीज के बारे में मालूम चला , तब तक इनका ऑडियंस Tech Burner और बाकी के Tech YouTuber के पास चले गए , और शायद यही वो कारन हैं, की Technical Guruji का YouTube Channel आज तक Down Fall का सामना करना पड़ रहा हैं | 

इसीलिए दोस्तों अगर आप YouTube पर अपने जीवन भर खूब पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने को समय के साथ बदलना होगा , 

नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Sucessfull YouTuber Kaise Bane के बारे में कुछ Tips & Trick को बता दिया हैं, अगर आप अपने जीबन में एक सफल YouTuber बनाना चाहते हैं, तो हमारे इन बातो का खाश ख्याल रखिये | 

क्या हम बिना Face दिखाए YouTube पर Videos को बना सकते हैं | 

यहाँ हम आपको कुछ BEST Best YouTube Channel Ideas without Showing Face के बारे में बता रहे हैं , आपको बता दे की यहाँ नीचे हम आपको जितना भी YouTube Channel Ideas को बता रहे हैं, उनपर Videos को बनाने के लिए आपको अपना FACE दिखाना जरुरी नहीं हैं

  • Teaching Channel
  • Gaming Channel
  • Drawing Channel
  • Animated Video
  • Travel Videos
  • Motivational videos
  • Govt Job Form Apply Channel
  • Unboxing Video
  • Cooking Videos

तो दोस्तों , यहाँ ऊपर हमने आपको कुछ BEST YouTube Channel Ideas बता दिया हैं, जिनमे आप बिना Face दिखाए विडियो बना सकते हैं | 

FAQ – YouTuber Kaise Bane 

यूट्यूबर बनना कितना मुश्किल है?

आज के समय एक सफ़ल YouTuber बनाना बहुत बड़ा मुस्किल काम हैं, लेकिन अगर आप इस काम को सचे मन से पूरा जी जान लगा कर करते हैं , तो आप बहुत जल्दी एक सफल YouTuber बन सकते हैं |

एक YouTube Channel बनाकर कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

YouTube आपको View के अनुसार पैसा देता हैं, आप इतना समझ लीजिये की आपके Channel पर जितना ज्यादा View आएगा, आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी , एक अनुमान के मुताबिक़ आप एक YouTube Channel को बनाकर महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

निष्कर्ष 

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ( YouTuber Kaise Bane ) बहुत पसंद आया होगा , दोस्तों मेरे इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं, की मैं उन लोगो को एक सफल YouTuber बनने के बारे में सही Guide कर सकूँ |

जो अपने Career में एक सफल YouTuber बनाना चाहते हैं, अब दोस्तों इस पोस्ट के अंत में हम बस इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताएं , 

की आखिर आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा , इसके आलवा अगर आपके मन में YouTuber Kaise Bane से सबंधित कोई अन्य Question पूछना चाहते हैं, तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बहुत ही आसानी से पूछ सकते हैं | हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

Leave a Comment